कोटद्वार फ्लिपकार्ट कार्यालय में घुसा कबाड़ से भरा वाहन, एक्टिवा चपेट में आकर बुरी तरह क्षतिग्रस्त, देखिए वीडियो

खबर डोज, कोटद्वार। सोमवार को कोटद्वार के पदमपुर क्षेत्र में उस समय हड़कंप मच गया, जब एक कबाड़ से भरा मैक्स वाहन अनियंत्रित होकर फ्लिपकार्ट कार्यालय में जा घुसा। हादसे में मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, मैक्स वाहन तेज रफ्तार में आ रहा था और अचानक चालक का नियंत्रण वाहन से हट गया। अनियंत्रित वाहन सीधे सड़क किनारे स्थित फ्लिपकार्ट के कार्यालय के गेट में जा टकराया। इस दौरान वहां खड़ी एक एक्टिवा स्कूटी भी मैक्स की चपेट में आकर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। गनीमत यह रही कि हादसे के समय कार्यालय परिसर में ज्यादा भीड़ नहीं थी, अन्यथा बड़ी दुर्घटना हो सकती थी। हादसे के कारण कार्यालय के मुख्य गेट और दीवार को भी नुकसान पहुंचा है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि पदमपुर क्षेत्र में भारी वाहनों की आवाजाही के दौरान अक्सर रफ्तार और लापरवाही के चलते ऐसे हादसे होते रहते हैं। लोग प्रशासन से सख्त निगरानी और गति-नियंत्रण उपायों की मांग कर रहे हैं।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें







