पजामा पकड़ नाच गाने पर पौड़ी की शिक्षिकाओं की वीडियो हुई वायरल
कोटद्वार। उत्तराखंड बोर्ड परीक्षाएं सिर पर हैं। स्कूलों में शिक्षक बच्चों की पढ़ाई को लेकर कितनी चिंतित हैं ये वायरल वीडियो बताने के लिए काफी है।
वीडियो पौड़ी मुख्यालय के एक इंटर कॉलेज का सोमवार का बताया जा रहा है। एक शिक्षिका के बर्थ डे की पार्टी स्कूल कक्ष में मनाई गई। शिक्षिकाओं ने गीतों पर ठुमके भी लगाए। आरोप है कि स्कूल समय का यह वीडियो है। शिक्षा विभाग के अधिकारी ने जांच कराने की बात कही है।
स्कूल टाइम में बर्थडे पार्टी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो देखकर हर कोई हैरान है। अभिभावकों से लेकर शिक्षा विभाग के अधिकारियों तक वीडियो पहुंचा है। अभिभावक बच्चों की पढ़ाई को लेकर चिंतित हैं। सोशल मीडिया पर लोग ट्रोल कर रहे हैं। वहीं स्थानीय समाजिक कार्यकर्ता मतंग मलासी ने स्कूल समय में इस तरह के आयोजन पर सवाल उठाए हैं। आरटीआई एक्टिविस्ट कुशलनाथ का कहना है कि इस तरह की कार्यप्रणाली टीचरों को शोभा नहीं देती है।
वहीं शिक्षा अधिकारी रामेन्द्र कुशवाह के हवाले से कहा गया कि जन्मदिन की पार्टी अगर मना भी है तो मध्यान भोजन व्यवस्था के तहत विधिवत बच्चों के साथ मनाया जा सकता था। शिक्षण समय में इस तरीके के आयोजन करना उचित नही है। पौड़ी मुख्य शिक्षा अधिकारी आनंद भारद्वाज ने कहा कि वे इस वीडियो की जांच करवाएंगे। अभी उन्होंने वीडियो नहीं देखा है, लेकिन मामले की गंभीरता को समझते हुए जांच के बाद विभागीय कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। संबंधित शिक्षिकाओं के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें