24 घंटे में कार्रवाई: हरिद्वार में डॉक्टर से रंगदारी मांगने वाले दो आरोपी तमंचा और कारतूस समेत दो गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -

खबर डोज, हरिद्वार। रानीपुर क्षेत्र में डॉक्टर से फोन पर रंगदारी मांगने और जान से मारने की धमकी देने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने मात्र 24 घंटे में गिरफ्तार कर एक बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस को दोनों के कब्जे से अवैध हथियार, जिंदा कारतूस और मोटरसाइकिल भी मिली है।

मामले की शुरुआत तब हुई, जब डॉ. जितेन्द्र चंदेला के पुत्र भावेस प्रताप चंदेला निवासी एच-10 शिवलोक कॉलोनी, रानीपुर ने कोतवाली रानीपुर में तहरीर दर्ज कराई। तहरीर में आरोप लगाया गया कि कुंवाखेड़ा, लक्सर निवासी आजाद गुर्जर ने फोन पर एक आश्रम निर्माण के नाम पर साढ़े तीन लाख रुपये की मांग की। रकम न देने पर डॉक्टर और उनके परिवार को गोली मारने की धमकी दी गई।

शिकायत मिलते ही पुलिस हरकत में आ गई। पुलिस ने 308(4) बीएनएस के तहत दर्ज कर जांच शुरू की गई। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के आदेश पर सहायक पुलिस अधीक्षक सदर के निर्देशन और प्रभारी निरीक्षक शांति कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की गई।

टीम ने मुखबिर की सूचना पर शनिवार देर रात सेक्टर-1, बीएचईएल मटेरियल गेट के पास से दो आरोपियों को दबोच लिया। तलाशी के दौरान आजाद से 315 बोर का देशी तमंचा और दो जिंदा कारतूस तथा सुरेंद्र से एक अवैध चाकू बरामद किया गया।

पूछताछ में दोनों आरोपियों ने स्वीकार किया कि 31 अक्टूबर की शाम शराब के नशे में उन्होंने डॉक्टर को फोन कर रंगदारी मांगी थी। आरोपियों की योजना पैसे मिलने पर आपस में बांटने की थी। जब डॉक्टर ने भुगतान से इनकार किया तो डराने की नीयत से हथियार लेकर रानीपुर पहुंचने की योजना बनाई थी।

पुलिस पूछताछ में अभियुक्तों ने अपना नाम आजाद पुत्र महिपाल और सुरेंद्र गुर्जर पुत्र बासी निवासी ग्राम कुंवाखेड़ा, थाना लक्सर बताया है। पुलिस ने मामले में उनके खिलाफ शस्त्र अधिनियम की धारा भी बढ़ाई है।

You cannot copy content of this page