विज्ञापन पोल प्रकरण में खबर का बड़ा असर, 15 दिन में नहीं हटे पोल तो निगम करेगा कार्रवाई, राजस्व हानि पर कटेगी आरसी

खबर डोज, हरिद्वार। नगर निगम हरिद्वार में विज्ञापन पोल प्रकरण में जांच के दौरान कई अनियमितताएं सामने आने के बाद नगर निगम ने संबंधित कंपनी का टेंडर निरस्त कर दिया है। साथ ही कंपनी को 15 दिन के भीतर शहर में लगाए गए सभी विज्ञापन पोल हटाने का आदेश जारी किया गया है। यह कार्रवाई तब शुरू हुई जब पार्षद पद प्रत्याशी आयुषी टंडन ने इस पूरे मामले को उजागर किया था और खबर डोज ने इसे प्रमुखता से प्रकाशित किया, जिसके बाद निगम को कठोर कदम उठाने पड़े।
नगर आयुक्त नंदन सिंह ने बताया कि शहर में लगाए गए सभी विज्ञापन पोल, जो अनुबंध की शर्तों के विरुद्ध लगाए गए थे, उन्हें 15 दिनों के भीतर हटाना अनिवार्य है। यदि कंपनी समयसीमा के भीतर पोल नहीं हटाती है, तो नगर निगम स्वयं कार्रवाई कर सभी पोल हटाएगा। नगर आयुक्त ने यह भी स्पष्ट किया कि इस मामले में निगम को हुई राजस्व हानि की भरपाई कंपनी को ही करनी होगी।
उन्होंने कहा कि यदि कंपनी जल्द ही राजस्व क्षति की राशि जमा नहीं करती है, तो उसे नोटिस जारी किया जाएगा। नोटिस के बाद भी भुगतान न होने पर कंपनी के खिलाफ आरसी जारी की जाएगी और राजस्व वसूली की कानूनी प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
उल्लेखनीय है कि आयुषी टंडन ने वर्ष 2022 में शुरू हुए ट्रैफिक लाइट सुधार प्रोजेक्ट को लेकर गंभीर आरोप लगाए थे। उनके अनुसार, शहर की खराब पड़ी ट्रैफिक लाइटों को दुरुस्त करने का जिम्मा एन टॉप (मिडास) कंपनी को सौंपा गया था। योजना के तहत कंपनी को विज्ञापन पोल लगाने की अनुमति भी दी गई थी, ताकि विज्ञापनों से होने वाली आय से परियोजना लागत की भरपाई हो सके।
लेकिन, कंपनी ने ट्रैफिक लाइटों की मरम्मत को दरकिनार कर केवल विज्ञापन पोल लगाने पर ही ध्यान दिया। शहर में बड़ी संख्या में पोल लगा दिए गए, जबकि रेड लाइटें आज भी बदहाल स्थिति में हैं। इस लापरवाही से नगर निगम को हर महीने लाखों रुपये के राजस्व का नुकसान हो रहा था। आयुषी टंडन ने इसे आर्थिक क्षति और प्रशासनिक लापरवाही बताते हुए निगम से सख्त कार्रवाई की मांग की थी।
मामले में निगम की अब की गई बड़ी कार्रवाई के बाद शहर में चर्चाएं तेज हो गई हैं। स्थानीय लोगों को उम्मीद है कि निगम अब ट्रैफिक लाइटों के सुधार कार्य को प्राथमिकता देगा और वर्षों से बनी समस्या का स्थायी समाधान किया जाएगा।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें







