एसएसपी पौड़ी के कड़े रुख के बाद कोटद्वार पुलिस ने 24 घंटे में किया ट्राली चोरी का खुलासा, चोरी के माल समेत चार गिरफ्तार
-चोरी में प्रयुक्त ट्रक सीज, 70 हजार बरामद
कोटद्वार। नगर में बढ़ती जा रही चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए कोटद्वार पुलिस ने कार्रवाई तेज कर दी है। एसएसपी पौड़ी श्वेता चौबे के कड़े रुख के बाद मंगलवार को कोटद्वार पुलिस ने भाबर क्षेत्र के दुर्गापुरी से चोरी हुई दो ट्रालियों के मामले का 24 घंटे के अंतराल में खुलासा कर दिया है। चोरी की घटना में शामिल चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पुलिस टीम ने चोरों से ट्रालियों का सामान और 70 हजार रूपये की नकदी बरामद की है। इसके अलावा चोरी की घटना में प्रयुक्त ट्रक को सीज कर दिया है।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मनीभूषण श्रीवास्तव ने बताया कि निंबूचौड़ खदरी कोटद्वार निवासी अंकित नेगी बीते सोमवार को कोतवाली में दो ट्रालियों के चोरी होने की तहरीर दी थी। तहरीर में अंकित नेगी ने बताया कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने उनकी और चाचा राजेंद्र सिंह की दो ट्रालियां बीेते 26 अक्तूबर को चोरी कर ली हैं। तहरीर के आधार पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कर एसएसपी पौड़ी श्वेता चौबे के दिशा-निर्देशन में पुलिस टीमें गठित की गई थी। पुलिस पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि ट्राली चोरी करने के बाद उसके सामान को काट दिया था। कुछ सामान बेचने के बाद बचा हुआ सामान बेचने के लिए जा रहे थे। इस दौरान पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर चोरों को बीईएल रोड से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस टीम ने चोरों से बेचे हुए सामान के बाद मिले 70 हजार रूपये भी मिले हैं। पुलिस ने पकड़े गए अभियुक्तों से चोरी में प्रयुक्त एक ट्रक, चार टायर, चार रिम, दो ट्राली के धुरे और 70 हजार रूपये की नकदी बरामद की है। पुलिस पूछताछ में पकड़े गए अभियुक्तों ने अपना नाम ग्राम कांडई निवासी शीशपाल सिहं रावत, नींबूचौड़ खदरी निवासी सोहन सिंह नेगी, ग्राम काटल निवासी दीपचंद जखमोला और सिकंदरपुर थाना नजीबाबाद यूपी निवासी अशोक कुमार बताया है। पुलिस ने चारों अभियुक्तों को न्यायालय में पेश किया। जहां न्यायालय के आदेश पर न्यायिक अभिरक्षा में उन्हें जेल भेज दिया गया। पुलिस टीम में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मनीभूषण श्रीवास्तव, एसएसआई जयपाल सिंह चौहान, उपनिरीक्षक विनोद कुमार, हेड कांस्टेबल हेमंत कुमार, कांस्टेबल चंद्रपाल सिंह, दीपक कुमार, साइबर सेल कांस्टेबल अमरजीत सिंह, हरीश, आकाश मीणा, सुरेश शाह शामिल रहे।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें