लाठीचार्ज के बाद पुलिस ने कर दी कार्रवाई, इन पर मुकदमा दर्ज, पौड़ी जिले के भी है शामिल

ख़बर शेयर करें -

देहरादून। गुरुवार को बेरोजगार संघ की ओर से अपनी मांगों को लेकर राजपुर रोड गांधी पार्क के पास धरना प्रदर्शन किया गया था। इसी दौरान हुए उपद्रव को लेकर देहरादून पुलिस ने 13 व्यक्तियों को चिन्हित कर गिरफ्तार किया है। जानकारी के मुताबिक प्रदर्शन में शामिल अराजक तत्वों के द्वारा उपद्रव करते हुए कानून व्यवस्था को बिगाड़ने का प्रयास किया है।
इस प्रदर्शन के दौरान अमयादित भाषा का प्रयोग करते ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों के साथ मारपीट और गाली गलौज की गई आरोप है कि प्रदर्शनकारियों के द्वारा राजकीय व सार्वजनिक वाहनों में तोडफोड करते हुए उन्हें नुकसान पहुंचाया है। पुलिस का आरोप है कि प्रदर्शनकारियों द्वारा पुलिस पर जानलेवा हमला करने के उद्देश्य से उन पर आप भी पथराव किया गया। जिसमें 15 पुलिसकर्मी घायल हुए जिन्हें उपचार के लिए हॉस्पिटल भेजा गया। पुलिस का कहना है कि पथराव करने के बाद प्रदर्शनकारियों की भीड़ द्वारा तितर-बितर होकर एस्ले हॉल चौक और बंटाघर चौक पर जाम लगाते हुए सड़क को अवरुद्ध किया गया। जिससे आम जनमानस को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। पुलिस का कहना है कि उग्र प्रदर्शन में लगभग 3 से चार हजार की संख्या में लोग शामिल थे। देहरादून पुलिस ने भीड़ को उत्तेजित कर उपद्रव करने वाले मुख्य व्यक्तियों को मौके से गिरफ्तार किया है।

इन्हें किया गया मौके से गिरफ्तार

1- बॉबी पंवार पुत्र खजान सिंह 1/0 ग्राम दत्तरोटा लाखामंडल चकराता उम्र 25 वर्ष

2- राम कंडवाल पुत्र जनार्दन कंडवाल निवासी मानपुर थाना कोटद्वार जिला पौड़ी गढ़वाल

3- संदीप पुत्र राजेंद्र सिंह निवासी ग्राम सौली पोस्ट नौगांव थाना पुरोला जिला उत्तरकाशी, उम्र 26 वर्ष

4- मुकेश सिंह पुत्र बलदेव सिंह निवासी ग्राम जैदो पोस्ट बडडी थाना कलसी जिला देहरादून, उम्र 28 वर्ष

5- अनिल कुमार पुत्र सुपाराम निवासी ग्राम कचटा पोस्ट काय थाना कालसी जिला देहरादून, उम्र 26 वर्ष

6 अमन चौहान पुत्र बलबीर सिंह चौहान निवासी ग्राम मोरी पोस्ट टीकोची थाना मोरी जिला उत्तरकाशी उम्र 22 वर्ष

7- शुभम सिंह नेगी पुत्र ज्ञानचंद निवासी बीरपुर जिला उत्तरकाशी उम्र 25 वर्ष

8- सुसून टोडरिया पुत्र राजन टोडरिया निवासी ग्राम सोड पो0 कड़वालसू थाना बहाबाजार पौड़ी गढ़वाल उम्र 27 वर्ष

9- हरि ओम भट्ट पुत्र केएस भट्ट निवासी ग्राम भट्टू थाना टिहरी गढ़वाल उम्र 27 वर्ष

10- मोहन कैथोला पुत्र हुकुम सिंह कैंथोला निवासी डुमरी निवास नियर पिक्चर पैलेस मसूरी देहरादून उम्र 35 वर्ष

11- रमेश तोमर पुत्र रामचंद्र निवासी ग्राम कवाखेडा पोस्ट कंडोली देहरादून

12- नितिन दत्त पुत्र सुरेशानंद निवासी मसूरी 35 वर्ष

13- अमित पवार पुत्र राजेंद्र सिंह पवार निवासी ग्राम दत्तरोटा पोस्ट लाखामंडल चकराता देहरादून

उधर, इस मुकदमे के तहत देहरादून चकराता के बॉबी पवार, देहरादून निवासी महेंद्र दत्त, बड़कोट उत्तरकाशी निवासी अमित भट्ट, गैरसैण चमोली निवासी रोहित नेगी, चकराता देहरादून निवासी राकेश चौहान, कैंट देहरादून निवासी अरुण राणा, अल्मोड़ा के सल्ट निवासी वरुण रावत टिहरी गढ़वाल निवासी शुभम नेगी रायपुर देहरादून निवासी दिग्विजय पौड़ी गढ़वाल निवासी राम कंडवाल, चकराता देहरादून निवासी देवदत्त मसूरी देहरादून निवासी नितिन दत्त रायपुर देहरादून निवासी राकेश सिंह, तपोवन एनक्लेव रायपुर देहरादून के रहने वाले गणेश धामी, नेशविला रोड देहरादून के रहने वाले लकी नौटियाल पौड़ी गढ़वाल के रहने वाले रवीना नैनवाल नेशविला रोड देहरादून के रहने वाले शिल्पा पुत्र राधेश्याम 1. मुंसियारी पिथौरागढ़ के रहने वाले आनंद सिंह पवार टिहरी गढ़वाल के रहने वाले सुरेश सिंह पुत्र मकान सिंह, पुरोला उत्तरकाशी के रहने वाले रोहित चौहान, राजपुर देहरादून के रहने वाले आनंद रावत अल्मोड़ा के रहने वाले नमन उनियाल बद्रीपुर जोगीवाला के रहने वाले आदित्य पुत्र जय सिंह चौहान धर्मपुर देहरादून के रहने वाले आकाश अवस्थी पुरोला उत्तरकाशी के रहने वाले कुलदीप पुत्र रणवीर सिंह, मसूरी देहरादून के रहने वाले मोहन केंतूरा किशन नगर चौक देहरादून के रहने वाले शिवम सिंघल पुत्र नीरज सिंघल रायपुर देहरादून के रहने वाले रितेश पुत्र सूरज, तपोवन रायपुर देहरादून के रहने वाले विशाल चौधरी पुत्र सतीश चंद्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

You cannot copy content of this page