प्रेमचंद अग्रवाल के इस्तीफे के बाद वैश्य समाज ने हरिद्वार में किया विरोध प्रदर्शन, देखिए वीडियो




हरिद्वार। उत्तराखण्ड सरकार में वरिष्ठ कैबिनेट मंत्री रहे प्रेम चंद अग्रवाल के इस्तीफे के बाद वैश्य समाज में उबाल आ गया है। वैश्य समाज ने सरकार में उन्हें दोबारा मंत्री पद का दर्जा दिए जाने की मांग की है।
यह था मामला पूरा मामला
दरअसल, उत्तराखंड में कैबिनेट मंत्री रहते हुए प्रेम चंद अग्रवाल ने एक बयान सदन में दिया था। उस बयान को तोड़ मरोड़ कर प्रस्तुत किया गया। हालांकि उन्होंने अपने शब्दों पर स्वयं ही खेद प्रकट कर लिया था।
वैश्य समाज की अब यह है मांग
वैश्य समाज के अध्यक्ष पराग गुप्ता ने बताया कि प्रेमचंद अग्रवाल हमेशा उत्तराखंड के निर्माण से लेकर प्रत्येक विकास कार्य में अग्रणी रहे हैं। उन्हें उनके पद पर सम्मान के दोबारा मनोनीत किया जाए। अध्यक्ष पराग गुप्ता ने बताया कि सिटी मजिस्ट्रेट के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा गया है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें