दिल्ली बम ब्लास्ट के बाद हरिद्वार में अलर्ट जारी: सिडकुल पुलिस ने चोरी की योजना बनाते चार आरोपियों को किया गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -

खबर डोज, हरिद्वार। सिडकुल पुलिस ने रात्रि गश्त के दौरान चोरी की योजना बना रहे चार युवकों को गिरफ्तार किया है। दिल्ली बम ब्लास्ट के बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के आदेश पर सभी थाना क्षेत्रों में संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।

12 नवंबर की रात पुलिस टीम को एक HR नंबर की i10 कार संदिग्ध रूप से घूमती दिखाई दी। रोककर पूछताछ करने पर खुलासा हुआ कि कार सवार युवक चोरी की योजना बना रहे थे। वाहन की तलाशी लेने पर आला नकब और चोरी के औजार—हथौड़ा, छैनी, प्लास, पेचकस आदि मिले हैं। पुलिस ने चारों आरोपियों को मौके से गिरफ्तार कर उनके खिलाफ थाना सिडकुल में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया है।

पुलिस पूछताछ में अभियुक्तों ने अपना नाम अंशुमान पुत्र अमित कुमार, निवासी चरथावल, मुजफ्फरनगर (यूपी), हाल निवासी सूर्य नगर कॉलोनी, सिडकुल, हरिद्वार, शुभम चौधरी पुत्र वशिष्ट चौधरी, निवासी ग्राम चुक्टी देवरिया, थाना किच्छा, उधमसिंहनगर, आदर्श पुत्र हरेंद्र सिंह, निवासी ग्राम शिवपुर, जिला रोहतास (बिहार), हाल निवासी राधा एनक्लेव, नवोदय नगर, सिडकुल और रिजवान पुत्र मीर हसन, निवासी रावली महदूद, सिडकुल, हरिद्वार बताया है।

पुलिस ने बताया कि सभी आरोपियों से पूछताछ की जा रही है और उनके आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही है।

पुलिस टीम में उपनिरीक्षक इंद्रजीत सिंह राणा, हेड कांस्टेबल संजय तोमर, कांस्टेबल कुलदीप, सुनील कुमार शामिल रहे।

You cannot copy content of this page