प्रकाश एकेडमी में डॉक्टरों और पत्रकारों के बीच हुआ रोमांचक क्रिकेट मुकाबला, पत्रकारों की टीम ने 5 विकेट से दर्ज कराई जीत, देखिए वीडियो

ख़बर शेयर करें -

हरिद्वार हेल्थ वारियर्स और राइटर 11 की टीम के बीच हुआ मैच

हरिद्वार। प्रकाश एकेडमी के मैदान में रविवार को डॉक्टरों और पत्रकारों के बीच खेला गया मैत्रीपूर्ण क्रिकेट मैच रोमांचक अंदाज में पत्रकारों की जीत के साथ समाप्त हुआ। मैच में दोनों टीमों ने शानदार प्रदर्शन किया और खेल भावना का अद्भुत उदाहरण पेश किया।

जीत का जश्न मनाते हुए वरिष्ठ पत्रकार एम एस नवाज

टॉस जीतकर डॉक्टरों की टीम (Haridwar Health Warriors) ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया और निर्धारित 20 ओवर में 185 रन बनाकर 6 विकेट खोए। डॉक्टरों की ओर से राव ने 34 रन, डॉ. रमेश कुमार ने 34 रन और चीकू कालरा ने नाबाद 33 रनों की पारी खेली। वहीं डॉ. अनुज सिसोदिया ने 22 रन बनाए। पत्रकारों की ओर से महावीर नेगी ने 2 विकेट और अंकैश भाटी ने 1 विकेट हासिल किया।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी पत्रकारों की टीम (Writers 11) ने शानदार शुरुआत के बाद कुछ शुरुआती झटकों के बावजूद संतुलित प्रदर्शन किया और 18.3 ओवर में 186 रन बनाकर मैच 5 विकेट से जीत लिया।
पत्रकारों की तरफ से कप्तान महावीर नेगी ने 43 गेंदों पर 56 रन की कप्तानी पारी खेली, जिसमें 7 चौके और 1 छक्का शामिल रहा। सागर जोशी ने तेजतर्रार 55 रन (31 गेंद, 4 चौके, 3 छक्के) की पारी खेली, जबकि अंकैश भाटी ने नाबाद 29 रन (17 गेंद, 3 चौके, 1 छक्का) बनाकर टीम को जीत दिलाई।
टीम में अश्वनी अरोड़ा, अनमोल पुंडीर, हरि गौतम, एम.एस. नवाज, सचिन सैनी, विकास चौहान, जहांगीर मलिक और वैभव भाटिया ने भी अहम भूमिका निभाई।

डॉक्टरों की ओर से गेंदबाजी में डॉ. अनुज सिसोदिया ने 3 ओवर में 41 रन देकर 2 विकेट, जबकि महिपाल भंडारी और राहुल यादव ने 1-1 विकेट लिया।

मैन ऑफ द मैच का खिताब महावीर नेगी को उनकी बेहतरीन ऑलराउंड परफॉर्मेंस के लिए दिया गया। उन्होंने न सिर्फ अर्धशतक जमाया बल्कि 2 महत्वपूर्ण विकेट भी लिए।

मैच के बाद दोनों टीमों ने एक-दूसरे को बधाई दी और कहा कि इस तरह के आयोजन से न केवल आपसी सौहार्द बढ़ता है, बल्कि स्वास्थ्य और फिटनेस के प्रति जागरूकता भी बढ़ती है।

डॉक्टर टीम के कप्तान डॉ. राजेश गुप्ता ने बताया कि डॉक्टरों की टीम हर सप्ताह स्वास्थ्य बनाए रखने के लिए क्रिकेट मैच खेलती है और आगे भी ऐसे मैच जारी रहेंगे।

मैच के दौरान मैदान पर दर्शकों की बड़ी संख्या मौजूद रही, जिन्होंने खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया। खेल भावना, अनुशासन और भाईचारे से भरे इस मुकाबले ने यह संदेश दिया कि खेल हमें न केवल स्वस्थ रखता है बल्कि समाज को भी जोड़ता है।

You cannot copy content of this page