अर्द्धकुंभ मेला 2027: रोड़ीबेलवाला में सीसीआर-2 बिल्डिंग की छत पर बनेगा हैलीपेड, हरकी पैड़ी से डैम कोठी तक की इमारतों पर होगा एक जैसा रंग

ख़बर शेयर करें -

खबर डोज, हरिद्वार। आगामी अर्द्धकुंभ मेला 2025 को देखते हुए प्रशासनिक तैयारियों ने तेज़ रफ्तार पकड़ ली है। इसी क्रम में रोड़ी बेलवाला स्थित नई प्रस्तावित सीसीआर-2 बिल्डिंग के चार फ्लोर के ऊपर हैलीपेड निर्माण का निर्णय लिया गया है। गुरुवार को हेलीपैड निर्माण को लेकर यूकाडा (UCADA) टीम ने मौके का सर्वे किया। अधिकारियों ने भवन की संरचना, क्षमता और आपातकालीन संचालन से जुड़े बिंदुओं का निरीक्षण कर तकनीकी रिपोर्ट तैयार की।

मेला प्रशासन के अनुसार, प्रस्तावित हैलीपैड मेडिकल इमरजेंसी और रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। मेले के दौरान विशाल जनसमूह और तीर्थयात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए हवाई सहायता उपलब्ध होना राहत और बचाव कार्यों में गति प्रदान करेगा।

इसी के साथ, मेला क्षेत्र को व्यवस्थित और आकर्षक स्वरूप देने के लिए हर की पैड़ी से डैम कोठी तक स्थित सभी आवासीय और व्यावसायिक भवनों को एकसमान रंग दिए जाने का कार्य भी शुरू कर दिया गया है। मेला प्रशासन द्वारा निर्धारित रंग योजना के अनुरूप पेंटिंग कार्य चरणबद्ध तरीके से कराया जाएगा, जिससे क्षेत्र की सुंदरता और मेला सौंदर्यीकरण को नया रूप मिलेगा।

मेला अधिकारियों का कहना है कि रंग समानता से न केवल समग्र दृश्यता में सामंजस्य आएगा, बल्कि यात्री प्रबंधन, पहचान और मार्गदर्शन में भी सहायता मिलेगी। प्रशासन ने भवन स्वामियों और स्थानीय निवासियों से अपील की है कि वे निर्धारित दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए सहयोग प्रदान करें, ताकि अर्द्धकुंभ के आयोजन को सफल बनाया जा सके।

You cannot copy content of this page