डेंगू के लिए हाॅटस्पाॅट बने रोहालकी में आशा कार्यकत्रियों ने किया दवाओं का छिड़काव, सीएमओ ने किया निरीक्षण
डेंगू के लिए हाॅटस्पाॅट बने रोहालकी में आशा कार्यकत्रियों ने किया दवाओं का छिड़काव
हरिद्वार। डेंगू को लेकर बहादराबाद ब्लाॅक का ग्रामीण क्षेत्र रोहालकी हाॅटस्पाॅट बन गया है। गुरूवार को 13 मरीजों के एलाइजा टेस्ट में डेंगू की पुष्टि होने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया। सीएमओ हरिद्वार डाॅ. मनीष दत्त ने रोहालकी क्षेत्र का निरीक्षण कर अधीनस्थों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए हैं।
गुरूवार को एक साथ 13 मरीजों के एलाइजा टेस्ट की रिपोर्ट पाॅजीटिव आने के बाद शुक्रवार को आशा कार्यकत्रियों ने कीटनाशक दवाओं का छिड़काव शुरू कर दिया है। सीएमओ डाॅ. मनीष दत्त ने बताया कि आशा कार्यकत्रियों की ओर से बड़े स्तर पर कीटनाशक दवाओं का छिड़काव किया जा रहा है। उन्होंने स्वयं रोहालकी क्षेत्र का भी निरीक्षण किया है। बताया कि जिन क्षेत्रों में कीटनाशक दवाओं का छिड़काव हो चुका है, उन क्षेत्रों में यदि पुनः मरीजों में डेंगू की पुष्टि होती है तो वह दोबारा कीटनाशक दवाओं का छिड़काव कराया जाएगा। नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य विभाग की ओर से जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। डेंगू से बचाव के लिए घरों में पानी एकत्रित न होने दें, आए दिन कूलरों में पानी बदले। जिससे डेंगू का डंक बढ़ न सके।
यहां यह बतातें चले कि पिछले डेंगू के लिए कनखल क्षेत्र हाॅटस्पाॅट बना था। इस बार बहादराबाद का रोहालकी क्षेत्र हाॅट स्पाॅट बना हुआ है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें