कोटद्वार पुलिस की बड़ी कार्रवाई: वाहन चोरी और नाबालिग को भगाने का मामला सुलझा, आरोपी बिजनौर से गिरफ्तार

खबर डोज, कोटद्वार। कोटद्वार पुलिस ने वाहन चोरी और नाबालिग को बहला–फुसलाकर ले जाने के दो महत्वपूर्ण मामलों का खुलासा करते हुए आरोपी को बिजनौर से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर चोरी की गई स्कूटी भी बरामद की है।
घटना 14 अक्टूबर 2025 की है, जब मोहम्मद जैद निवासी गाड़ीघाट ने अपनी एक्टिवा स्कूटी (UK15D2338) की चोरी की शिकायत कोतवाली कोटद्वार में दर्ज कराई थी। स्कूटी 13 अक्टूबर को हेरिटेज एकेडमी के बाहर से चोरी हुई थी। मामले में अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई।
इसी दौरान 29 अक्टूबर 2025 को राधा देवी निवासी गाड़ीघाट ने पुलिस को पत्र देकर बताया कि उनकी नाबालिग पुत्री को एक युवक रवि कई दिनों से परेशान कर रहा था और उसी दिन उसे बहला–फुसलाकर भगा ले गया। इस प्रकरण में संबंधित धाराओं में आरोपी रवि के विरुद्ध मामला दर्ज हुआ।
दोनों मामलों की जांच के दौरान CCTV फुटेज, सर्विलांस और पूछताछ में खुलासा हुआ कि स्कूटी चोरी और नाबालिग को भगाने दोनों घटनाओं को एक ही व्यक्ति रवि उर्फ राकेश निवासी औरंगजेबपुर बिजनौर ने अंजाम दिया है। पुलिस ने 13 नवंबर को नाबालिग को हरिद्वार से सकुशल बरामद कर लिया था, हालांकि आरोपी मौके से फरार हो गया था।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी सर्वेश पंवार के सख्त निर्देशों के बाद कोटद्वार पुलिस टीम ने निरंतर निगरानी और तकनीकी जांच के आधार पर आरोपी को नगीना तिराहा, बिजनौर से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि चोरी की गई स्कूटी को उसने रेलवे स्टेशन कोटद्वार के पास एक खंडहर में छिपा रखा है। पुलिस ने स्कूटी UK15D2338 को बरामद कर लिया। गिरफ्तार आरोपी को न्यायालय में पेश कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
पुलिस टीम में उपनिरीक्षक शोएब अली, उपनिरीक्षक विनोद चपराणा, हेड कांस्टेबल करण कुमार, कांस्टेबल दिनेश दिलवाल शामिल रहे।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें




“जागो जलसंस्थान जागो” कांगड़ा पुल के नीचे क्षतिग्रस्त पाइप लाइन से बह रहा पानी, विभाग की अनदेखी से लोगों में रोष, वीडियो वायरल 

