नशा तस्करों पर सिडकुल पुलिस की बड़ी कार्रवाई, हिस्ट्रीशीटर सोनू पाल स्मैक समेत गिरफ्तार

खबर डोज, हरिद्वार। नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ सिडकुल पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने रायवाला के हिस्ट्रीशीटर सोनू पाल सावेज को आईएमसी चौक के पास से 61.73 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से एक इलेक्ट्रॉनिक तराजू भी मिला है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के निर्देश पर थाना प्रभारी नितेश शर्मा ने नशा तस्करों पर नकेल कसने के लिए विशेष टीमें गठित की थीं। इन्हीं टीमों ने 18 नवंबर 2025 को मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए आरोपी को मौके से दबोच लिया। उसके खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज किया गया है। आरोपी को न्यायालय में पेश किया जा रहा है।
गिरफ्तार आरोपी सोनू पाल सावेज, निवासी वैदिक नगर रायवाला (देहरादून) एवं वर्तमान में घरौंडा, करनाल (हरियाणा), एक कुख्यात तस्कर है। उस पर एनडीपीएस एक्ट के तहत देहरादून के रायवाला और कोतवाली नगर थानों में सात तथा हरिद्वार के कनखल और सिडकुल थानों में दो मामले पहले से दर्ज हैं। लगातार मामलों में संलिप्तता उसके सक्रिय तस्करी नेटवर्क को दर्शाती है।
पुलिस को आरोपी के कब्जे से 61.73 ग्राम स्मैक और तराजू को कब्जे में लेते हुए आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
पुलिस टीम में थानाध्यक्ष उपनिरीक्षक नितेश शर्मा, वरिष्ठ उप निरीक्षक देवेंद्र तोमर, चौकी प्रभारी शैलेंद्र ममगई, कांस्टेबल मनीष कुमार, वीरेंद्र चौहान शामिल रहे।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें







