लक्सर में स्वास्थ्य विभाग की बड़ी कार्रवाई, सुरजा क्लीनिक सील, कई अस्पतालों में मिली खामियां

खबर डोज, हरिद्वार। गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी हरिद्वार डॉ. रमेश कुंवर ने लक्सर क्षेत्र में व्यापक औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान रायसी स्थित सुरजा क्लीनिक में गंभीर चिकित्सकीय अनियमितताएं पाए जाने पर उसके अंतः रोगी विभाग (IPD) को तुरंत प्रभाव से सील कर दिया गया।
अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी हरिद्वार डॉ. रमेश कुंवर ने बताया कि टीम ने लक्सर क्षेत्र के कई निजी चिकित्सालयों निदान हॉस्पिटल एंड ट्रॉमा सेंटर, सदाकत हॉस्पिटल, डॉ. आर.एस. परमार हॉस्पिटल, देविक हेल्थकेयर सेंटर, शिव शक्ति हॉस्पिटल, मेरठ हॉस्पिटल और चीमा हॉस्पिटल गोवर्धनपुर का भी निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान यह पाया गया कि कई चिकित्सालय बिना पंजीकरण के संचालित किए जा रहे थे। इसके अलावा बिना योग्य चिकित्सकों और प्रशिक्षित पैरामेडिकल स्टाफ के अस्पताल चलाए जाने की पुष्टि हुई। मेडिकल वेस्ट निस्तारण, अग्निशमन उपकरण और न्यूनतम मानकों के पालन में भी गंभीर लापरवाही सामने आई।
संज्ञान में यह भी आया कि एक ही चिकित्सक की ओर से कई चिकित्सालयों में सेवा दी जा रही है, जबकि निरीक्षण के समय संबंधित चिकित्सक अनुपस्थित पाए गए। इस संबंध में सभी चिकित्सकों से जवाब तलब किया जाएगा।
नियमों का पालन न करने वाले नैदानिक स्थापनाओं पर नैदानिक स्थापना अधिनियम के अंतर्गत नोटिस जारी किए जाएंगे, आर्थिक दंड तय होगा और पंजीकरण एवं आवेदनों को निरस्त करने की कार्यवाही भी की जाएगी।
निरीक्षण के दौरान अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी के साथ डॉ. नलिंद असवाल (चिकित्सा अधिकारी), राजन ठाकुर (कनिष्ठ सहायक), सुशील लखेडा, सब इंस्पेक्टर नवीन नेगी और कांस्टेबल अरविंद रावत मौजूद रहे।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें







