बिग ब्रेकिंग: शराब पीकर स्कूल पहुँचे मास्टर साहब, बच्चों के साथ की गाली गलौज
जिले के राजकीय इंटर कालेज क्वीलाखाल के प्रभारी प्रधानाचार्य की ओर से शराब पीकर स्कूल का माहौल खराब करने तथा स्टाफ के साथ अभद्र व्यवहार करने पर विद्यालय के छात्र-छात्राएं शुक्रवार को धरने पर बैठे। मामला रुद्रप्रयाग जिले का है। वहीं, शिकायत पर मुख्य शिक्षा अधिकारी ने प्रभारी प्रधानाचार्य के निलंबन की संस्तुति की है। उक्त प्रभारी प्रधानाचार्य की पूर्व में इसी तरह की शिकायत मिली थी। शराब पीकर अभद्रता करने का वीडियो भी इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो रहा है।
मुख्य शिक्षा अधिकारी विनोद सिमल्टी ने बताया कि कई दिनों से जखोली विकासखंड के राइंका क्वीलाखाल के प्रभारी प्रधानाचार्य सतीश कुमार के स्कूल में शराब पीकर आने व बच्चों व स्टाफ के साथ गाली-गलौज करने की शिकायत आ रही थी, जिसके कारण स्कूल का स्टाफ व बच्चे परेशान हो रहे थे। शुक्रवार को फिर से प्रभारी प्रधानाचार्य स्कूल में शराब पीकर पहुंचे और उन्होंने स्कूली छात्रों व स्टाफ के साथ गाली-गलौज करनी शुरू की। इसपर बच्चे कक्षा से बाहर आ गए। उनके साथ स्टाफ भी बाहर आया और प्रभारी प्रधानाचार्य के खिलाफ धरने पर बैठ गए।
शराबी प्रभारी प्रधानाचार्य भी स्कूल परिसर में आए और यहां भी स्टाफ के साथ गाली-गलौज की। विद्यालय स्टाफ, अध्यापक व अभिभावक संघ ने इस संबंध में शिकायत की। उन्होंने कहा कि प्रभारी प्रधानाचार्य के व्यवहार से छात्र-छात्राएं असहज एवं असुरक्षित महसूस कर रहे हैं।
साथ ही अध्यापकों का भी मानसिक उत्पीड़न हो रहा है, जिस कारण पठन-पाठन में कठिनाई हो रही है। मुख्य शिक्षा अधिकारी विनोद सिमल्टी ने बताया कि शिकायत पर खंड शिक्षा अधिकारी जखोली यशवीर सिंह रावत से इस संबंध में रिपोर्ट मांगी गई, जिस आधार पर प्रभारी प्रधानाचार्य के निलंबन की संस्तुति की गई है। उन्होंने कहा कि अभद्रता किसी भी दशा में स्वीकार नहीं की जाएगी। विद्यालय का माहौल खराब नहीं होने दिया जाएगा।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें