अल्मोड़ा में डीएम अंशुल सिंह का बड़ा फैसला, अब मरीजों के अनावश्यक रेफरल पर लगेगी रोक, बनेगी रेफरल मॉनिटरिंग कमेटी

ख़बर शेयर करें -

अल्मोड़ा। जिलाधिकारी अंशुल सिंह ने जनपद की स्वास्थ्य व्यवस्था को और मजबूत बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं। कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक के दौरान डीएम ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ चिकित्सा संसाधनों की स्थिति, डॉक्टरों की उपलब्धता और अस्पतालों की व्यवस्थाओं पर विस्तार से चर्चा की।

डीएम ने बैठक में निर्देश दिए कि सभी चिकित्सा संसाधनों का प्रभावी और पारदर्शी उपयोग सुनिश्चित किया जाए, ताकि जनता को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकें। उन्होंने कहा कि मरीजों को अनावश्यक रूप से अन्य अस्पतालों में रेफर करने की प्रवृत्ति पर रोक लगाने के लिए रेफरल मॉनिटरिंग कमेटी गठित की जा रही है, जिसकी अध्यक्षता स्वयं जिलाधिकारी करेंगे।

साथ ही डीएम ने 108 एम्बुलेंस सेवाओं को पूर्ण रूप से क्रियाशील रखने के सख्त निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि हर कॉल पर एम्बुलेंस सेवाएं तत्परता से पहुंचनी चाहिए ताकि किसी भी आपात स्थिति में मरीजों को समय पर राहत मिल सके।

इसके अलावा उन्होंने जिला अस्पताल और बेस अस्पतालों में हेल्प डेस्क स्थापित करने के भी निर्देश दिए, जिससे मरीजों और उनके परिजनों को उपचार से संबंधित जानकारी और सहायता आसानी से उपलब्ध हो सके।

डीएम अंशुल सिंह ने कहा कि प्रशासन का लक्ष्य है कि अल्मोड़ा जिले में स्वास्थ्य सेवाओं को जनसुलभ और भरोसेमंद बनाया जाए, ताकि किसी भी मरीज को उपचार के लिए अनावश्यक रूप से भटकना न पड़े।

You cannot copy content of this page