सिडकुल पुलिस ने बाइक सवार मोबाइल स्नैचर गिरफ्तार, छीना गया मोबाइल बरामद, देखिए वीडियो

ख़बर शेयर करें -

-सिडकुल पुलिस की त्वरित कार्रवाई, एक आरोपी फरार


खबर डोज, हरिद्वार। थाना सिडकुल पुलिस ने मोटरसाइकिल से मोबाइल फोन छीनने की घटना का खुलासा करते हुए एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि उसका साथी मौके से फरार होने में सफल रहा। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से छीना गया ओप्पो कंपनी का मोबाइल फोन तथा घटना में प्रयुक्त यामाहा मोटरसाइकिल भी बरामद की है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार 21 दिसंबर 2025 को विशाल गुप्ता पुत्र कमल किशोर गुप्ता, निवासी सिसावा थाना रोजा जनपद शाहजहांपुर (वर्तमान निवासी डेंसो चौक, थाना सिडकुल, हरिद्वार) ने थाना सिडकुल में तहरीर दी थी। उन्होंने बताया कि 18 अक्टूबर 2025 को वह शिव शक्ति कंपनी सिडकुल से फोन पर बात करते हुए डेंसो चौक की ओर जा रहे थे। इसी दौरान प्रिंस पाइप कंपनी के मोड़ पर बिना नंबर की स्पोर्ट्स बाइक सवार दो युवकों ने उनके हाथ से ओप्पो कंपनी का सिल्वर रंग का मोबाइल फोन छीन लिया और मौके से फरार हो गए।
शिकायत के आधार पर थाना सिडकुल में धारा 304(2) बीएनएस बनाम अज्ञात दर्ज किया गया, जिसकी विवेचना उपनिरीक्षक अनिल बिष्ट को सौंपी गई। 21 दिसंबर 2025 को उपनिरीक्षक अनिल बिष्ट पुलिस टीम के साथ गश्त पर थे। इस दौरान दवा चौक के पास बरगद के पेड़ के समीप अंधेरे में दो युवक मोटरसाइकिल पर बैठे दिखाई दिए। पुलिस को देखकर दोनों युवक बाइक स्टार्ट कर भागने लगे, लेकिन जल्दबाजी में उनकी मोटरसाइकिल सड़क पर फिसलकर गिर गई। पुलिस ने एक युवक को मौके पर ही पकड़ लिया, जबकि दूसरा युवक अंधेरे का फायदा उठाकर लेबर चौक की ओर पैदल फरार हो गया।
पकड़े गए युवक की तलाशी लेने पर उसकी जेब से एक ओप्पो मोबाइल फोन बरामद हुआ। पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि यह मोबाइल उसने अपने साथी के साथ मिलकर प्रिंस पाइप कंपनी के मोड़ के पास छीना था। मोबाइल के आईएमईआई नंबर का मिलान करने पर वह 18 अक्टूबर 2025 को छीना गया वही मोबाइल पाया गया। इसके बाद मौके पर ही अभियुक्त को गिरफ्तार कर मुकदमे में धारा 317(2) बीएनएस की बढ़ोतरी की गई।
गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान रिंकू पुत्र जानी पुत्र हरिश्चंद्र, निवासी ग्राम खुवाग जीपुर थाना मंडावर जनपद बिजनौर (हाल निवासी काला गेट, रोशनाबाद, थाना सिडकुल, हरिद्वार) के रूप में हुई है। वहीं, फरार अभियुक्त का नाम प्रियांशु पुत्र निर्मल, निवासी हेतमपुर रोशनाबाद, थाना सिडकुल, हरिद्वार बताया गया है, जिसकी तलाश पुलिस द्वारा की जा रही है।
बरामदगी में एक ओप्पो कंपनी का मोबाइल फोन तथा एक यामाहा मोटरसाइकिल शामिल है। गिरफ्तार अभियुक्त को आज माननीय न्यायालय में पेश किया जा रहा है।
इस कार्रवाई में उपनिरीक्षक अनिल बिष्ट, कांस्टेबल अनिल कंडारी और कांस्टेबल प्रदीप शामिल रहे। सिडकुल पुलिस ने क्षेत्र में बढ़ती छीना-झपटी की घटनाओं पर सख्ती से कार्रवाई करने का दावा किया है।

You cannot copy content of this page