bilinkit तोड़ रहा कोटद्वार के व्यापारियों की कमर, व्यापार मंडल ने ऑनलाइन व्यापार समेत पुलिस और आरटीओ के चालानों का किया विरोध

–नगर उद्योग व्यापार मंडल अलग-अलग व्यापारियों की टीम बनाकर गली मौहल्लों में चलाएगा जनजागरूकता अभियान
कोटद्वार। नगर उद्योग व्यापार मंडल कोटद्वार की गुरूवार को आयोजित बैठक में ऑनलाइन व्यापार (bilinkit) , पुलिस और परिवहन विभाग की ओर से अलग-अलग स्थानों पर व्यापारियों के काटे जा रहे चालानों का विरोध किया है। उन्होंने प्रदेश सरकार से ऑनलाइन व्यापार पर रोक लगाने की मांग की है। इसके अलावा व्यापारियों की अलग-अलग टीमें बनाकर गली मौहल्लों में ऑनलाइन व्यापार के विरोध में जनजागरूकता अभियान चलाया जाएगा।
गुरूवार को व्यापार मंडल सभागार में आयोजित बैठक में नगर उद्योग व्यापार मंडल अध्यक्ष प्रवीन भाटिया ने कहा कि ऑनलाइन व्यापार के चलते कोटद्वार के व्यापारियों की आर्थिकी कमजोर होती जा रही है। ऑनलाइन व्यापार से व्यापारियों को काफी नुकसान झेलना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि ऑनलाइन व्यापार पर रोक लगाने के लिए जल्द ही अलग-अलग व्यापारियों की टीमों का गठन किया जाएगा, यह व्यापारियों की टीमें अपने-अपने गली मौहल्लों में जाकर जनता को जागरूक करेंगे। जिससे व्यापारियों को लाभ मिलेगा। साथ ही त्यौहारी सीजन के दौरान गरीब एवं छोटे व्यापारियों को भी इसका लाभ मिल पाएगा। कहा कि पुलिस और परिवहन विभाग अलग-अलग स्थानों पर खड़े होकर व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर जाने वाले वाहनों के चालान किए जाते हैं, जो कि पूर्ण रूप से गलत है। कहा कि चालानों पर रोक लगाने के लिए जल्द व्यापारियों का प्रतिनिधि मंडल पुलिस और परिवहन विभाग के उच्चाधिकारियों से मुलाकात करेगा।
इस अवसर पर भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह रावत ने कहा कि ऑनलाइन व्यापार शहर के व्यापारियों के लिए नुकसान देय साबित हो रहा है। शहर भर में समय-समय पर होने वाले धार्मिक आयोजनों समेत अन्य कार्यक्रमों के लिए व्यापारियों से चंदा लिया जाता है, लेकिन जब व्यापार की बात आती है तो जनता ऑनलाइन व्यापार को बढ़ावा देती है। कहा कि ऑनलाइन व्यापार पर रोक लगाने के लिए घर-घर जाकर जनता को जागरूक किया जाएगा। इसके लिए एक नारा (वी वोकल, स्पोर्ट लोकल) बनाया गया है। जिसके तहत व्यापारियों के साथ-साथ महिला स्वयं सहायता समूह भी जनता को स्थानीय व्यापारियों से व्यापार करने को जागरूक करेगा।
इस मौके पर प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष विवेक अग्रवाल, जिला महामंत्री लाजपत राय भाटिया, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सेवकराम मानूजा, प्रदेश मंत्री अजय गुप्ता, जनक भाटिया, कुंज अग्रवाल, आदित्य भाटिया, महेंद्र अग्रवाल, तरनदीप आनंद, विनय भाटिया, विनोद अग्रवाल, सुदर्शन रावत आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें