7 वर्षीय नाबालिग से लैंगिक अपराध के मामले में बीरोंखाल पौड़ी निवासी हरिद्वार में गिरफ्तार, देखिए वीडियो

खबर डोज, हरिद्वार। कोतवाली नगर हरिद्वार पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 7 वर्षीय नाबालिग बच्ची के साथ कथित रूप से लैंगिक अपराध करने वाले आरोपी को चंद घंटों के भीतर गिरफ्तार कर लिया। गंभीर मामले में पुलिस ने पोक्सो एक्ट सहित बीएनएस की सख्त धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपी को सलाखों के पीछे पहुंचाया है।
जानकारी के मुताबिक 16 जनवरी 2026 को पीड़ित बच्ची के परिजन द्वारा कोतवाली नगर हरिद्वार में शिकायती प्रार्थना पत्र दिया गया, जिसमें आरोप लगाया गया कि सूरज प्रकाश नामक व्यक्ति ने उनकी 7 वर्षीय नाबालिग बेटी के साथ लैंगिक अपराध किया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तत्काल संज्ञान लेते हुए धारा 65(2) बीएनएस एवं धारा 3(क)/4(2) पोक्सो अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत किया।
मामला दर्ज होने के तुरंत बाद प्रभारी निरीक्षक रितेश शाह के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम ने तकनीकी और स्थानीय सूचनाओं के आधार पर कार्रवाई करते हुए आरोपी को भारत माता पुरम कॉलोनी, भूपतवाला हरिद्वार से कुछ ही घंटों के भीतर गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस जांच के दौरान यह भी सामने आया कि आरोपी उक्त मकान में किराएदार के रूप में बिना पुलिस सत्यापन के रह रहा था। इस लापरवाही पर पुलिस ने संबंधित मकान मालिक के विरुद्ध पुलिस अधिनियम के अंतर्गत ₹10,000/- का चालान किया।
गिरफ्तार आरोपी को आवश्यक कानूनी कार्रवाई के बाद न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि बच्चों के विरुद्ध अपराध करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा और ऐसे मामलों में त्वरित व कठोर कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम सूरज प्रकाश पुत्र वीरेंद्र, निवासी बीरोंखाल पौड़ी गढ़वाल हाल निवासी कृपा कुटीर, भारत माता पुरम कॉलोनी, भूपतवाला, हरिद्वार बताया है। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक रितेश शाह, वरिष्ठ उपनिरीक्षक नंद किशोर ग्वाड़ी, उपनिरीक्षक चरण सिंह, महिला उपनिरीक्षक निशा सिंह, अपर उपनिरीक्षक अरविंद भट्ट, हेड कांस्टेबल प्रदीप पंवार, महिला कांस्टेबल अनिता थापा शामिल रहे।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें







