भाजपा प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत के समर्थन में हुई बैठक, पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने जुटाया जनसैलाब
— जनसैलाब को देखकर पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने खुशी जताते हुए जताया सभी का आभार
— त्रिवेंद्र सिंह रावत ने हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र से 15 हजार का दिया नारा
हरिद्वार। हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा की बैठक में भाजपा के लोकसभा प्रत्याशी पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने 15 हजार मतों से पार का नारा देते हुए सभी को मेहनत से काम करने का मूलमंत्र दिया। इस मौके पर क्षेत्र के संयोजक पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने कहा कि त्रिस्तरीय पंचायत में जिला पंचायत सदस्य, ब्लॉक प्रमुख और अधिकांश ग्रामों के प्रधान भाजपा के ही निर्वाचित हुए। जीत के इसी क्रम को जारी रखते हुए त्रिवेंद्र सिंह रावत को भारी मतों से विजयी बनाएंगे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही प्रधानमंत्री बनेंगे और ग्रामीण विधानसभा से भारी मतों से जिताकर प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के हाथों को मजबूत करना है।
बृहस्पतिवार को लक्सर रोड स्थित वेलकम फार्म में हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा के संयोजक पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद के नेतृत्व में हुई विधानसभा बैठक में भारी संख्या में जनसैलाब उमड़ा। भारी भीड़ को देखकर उत्साह से परिपूर्ण पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने कहा कि जब त्रिवेंद्र सिंह रावत मुख्यमंत्री थे, जब उनके पास क्षेत्र की किसी भी समस्या को लेकर उनके पास गए उसका समय पर निवारण कराते हुए अनेकों विकास कार्य कराएं और वही गति आज के युवा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशन में सुचारू है। वर्तमान में भी हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा में करीब 20 करोड़ के विकास कार्य इस समय लगातार चल रहे हैं।
उन्होंने सभी को बूथ स्तर पर काम करने को आह्वान करते हुए कहा कि जिन बूथों पर पिछले चुनावों में कमजोर रहे हैं, इस बार उन पर 90 प्रतिशत मतदान भाजपा के पक्ष में कराना है।
यदि देश से भ्रष्टाचार खत्म करना है और रोजगार के अवसर प्राप्त कराना है तो भाजपा की सरकार बनाना है। उन्होंने कहा कि भाजपा एक ऐसा दल है जिसमें सभी जाति, वर्ग को एक समान सम्मान मिलता है, जबकि दूसरी पार्टियों में व्यक्ति या एक या दो जाति, विशेष सम्प्रदाय की पार्टी बनकर रह गई और उन्हें ही त्वज्यो ही दी गई। स्वामी यतीश्वरानंद ने सभी को आह्वान करते हुए कहा कि भाजपा ईमानदार, जातिवाद से दूर, किसान, मजदूर, झोपड़ियों में रहने वाले, पिछड़े, अगड़े लोगों की पार्टी है। उन्होंने कहा कि जल्द ही पूरी लोकसभा क्षेत्र के साथ विधानसभा क्षेत्र में रोड शो निकाला जाएगा, जिसमें मुख्यमंत्री के साथ आमजन शामिल होगा।
जनसैलाब को देखकर खुश हुए लोकसभा प्रत्याशी पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि मुझे रिश्तेदारों के दम पर नहीं, बल्कि जनता से मिल रहे स्नेह और बल पर चुनाव मैदान में उतरने का अवसर मिला है। उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं को सुचारू रखने का वादा करते हुए चुनाव जीताने के लिए अपील की। उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताया। उन्होंने हरिद्वार ग्रामीण क्षेत्र से 15 हजार पार का नारा दिया।
इस मौके पर लोकसभा प्रभारी कुलदीप कुमार, संयोजक डॉक्टर जयपाल सिंह चौहान, प्रभारी आदेश सैनी, सह प्रभारी सुशील चौहान, भाजपा जिला अध्यक्ष संदीप गोयल, जिला महामंत्री आशु चौधरी, ओबीसी मोर्चा के जिला अध्यक्ष डॉ प्रदीप चौधरी, भाजयुमो जिला अध्यक्ष विक्रम भुल्लर, ब्लॉक प्रमुख आशा नेगी, मंडल अध्यक्ष सीमा चौहान, डॉ प्रणव यादव, जितेंद्र सैनी, चड्डी प्रसाद, जिला पंचायत उपाध्यक्ष अमित चौहान, बृजमोहन पोखरियाल, सदस्य सोहनवीर पाल, दर्शना, अंकित कुमार, शेषराज सैनी, नाथीराम सैनी, नाथीराम चौधरी, ऋषिपाल कश्यप, संदीप प्रधान, नवजोत वालिया, सचिन चौहान, श्रवण चौहान, सौरभ शर्मा, तिलकराम सैनी, अरविंद कुमार, तेजपाल सिंह, प्रधान प्रदीप चौहान, पूर्व प्रधान मायाराम कश्यप, विपिन चौधरी, जमालपुर के ग्राम प्रधान हरेंद्र चौधरी, चौधरी सत्यकुमार, योगेश चौहान, शर्मिला, रिंकी मैंडोली, सुचिता ध्यानी, सुनीता पंवार, बलवंत सिंह पंवार, मिथिलेश शर्मा, सरिता अमोली, शालिनी यादव, सरदार संजय सिंह, सरदार करण सिंह, बालम सिंह नेगी, हुकुम सिंह, धर्मेंद्र प्रधान, पूरन सिंह राणा, रमेश, उत्तम सिंह रावत, दीपक रावत, लोकेश कुमार, धर्मवीर, जितेंद्र पोखरियाल, नरेश चौहान, नरेंद्र कश्यप, चेतन यादव, अजीतपुर ग्राम प्रधान प्रखर कश्यप, मिस्सरपुर के प्रधान पंकज चौहान, प्रधान सोम चौहान आदि के साथ तमाम पदाधिकारीगण, कार्यकर्ता मौजूद रहे।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें