शहर की फिजां बिगड़ने से बचा लेने में कामयाब रही ज्वालापुर पुलिस, धरने पर बैठे भाजपा विधायक
-गिरफ्तार किए गए आरोपियों को छोड़ने की मांग को लेकर कोतवाली पहुंचे भाजपा विधायक
-एक घंटे तक कोतवाली में चला हाई प्रोफाइल ड्रामा
हरिद्वार। ज्वालापुर में शुक्रवार सुबह शहर की फिजां बिगड़ने से बचा लेने में पुलिस कामयाब रही। घटना की जानकारी मिलने के बाद दोपहर बाद कोतवाली पहुंचे भाजपा विधायक आदेश चौहान ने गिरफ्तार किए गए आरोपियों को छोड़ने की मांग की। जिसके बाद वह जिला अस्पताल में धरने पर बैठ गए। जिससे वहां असहज की स्थिति पैदा हो गई। लगभग एक घंटे तक कोतवाली ज्वालापुर में हाई प्रोफाइल ड्रामा चला।
घटना सुबह शुक्रवार सुबह ज्वालापुर क्षेत्र के पीठ बाजार की है। सुबह तनवीर पुत्र इरफान निवासी पीठ बाजार किसी कार्य से घर से बाहर जा रहा था। इसी दौरान पीठ बाजार में राजेश हलवाई की दुकान के सामने से गुजरने पर दुकान के बाहर रखे सामान को अंदर रख लेने की बात बाइक सवार ने कही, जिसके बाद मामला तूल पकड़ गया। दुकान के कर्मचारियों ने बाइक सवार युवक की पिटाई कर दी। आनन-फानन में पहुंची पुलिस ने चार आरोपी महेश, वंश, दिनेश और संजय उर्फ संजू को कोतवाली ले आई। सभी का शांतिभंग करने के आरोप में चालान कर दिया। उधर, दोपहर बाद भाजपा विधायक आदेश चौहान कोतवाली पहुँच गए। पहले उन्होंने आरोपियों को कोतवाली से ही छोड़ देने की मांग शुरु कर दी, जब पुलिस ने समझाया कि उनका चालान हो गया है। मजिस्ट्रेट के समक्ष उन्हें पेश किया गया, तब भी विधायक नहीं माने। सीओ ज्वालापुर शांतनु पाराशर, कोतवाली प्रभारी रमेश तनवार ने भी उन्हें समझाना चाहा, लेकिन विधायक टस से मस नही हुए। विधायक जिद पर अडे रहे कि आरोपियों को छोड़ा जाए या फिर उनका भी चालान शांतिभंग करने के आरोप में चालान कर दिया जाए। इस दौरान पुलिस जब आरोपियों को सिटी मजिस्ट्रेट कोर्ट में पेश करने के लिए ले जाने लगी, तब उस ऑटो रिक्शा में विधायक भी सवार हो गए। जिसके बाद भाजपा विधायक आदेश चौहान जिला अस्पताल में धरने पर बैठ गए। हालांकि देर शाम तक मामला शांत नहीं हुआ।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें