गणतंत्र दिवस पर हरिद्वार पुलिस के जांबाज जवान सम्मानित, 11 पुलिस कर्मियों को मिला डीजीपी प्रशस्ति डिस्क सम्मान

ख़बर शेयर करें -

खबर डोज, हरिद्वार। गणतंत्र दिवस के अवसर पर हरिद्वार पुलिस ने अपने उत्कृष्ट कार्यों और समर्पित सेवा से एक नई मिसाल कायम की है। फील्ड में कर्तव्यनिष्ठा, अनुशासन और साहस का परिचय देने वाले पुलिसकर्मियों को उनके सराहनीय कार्यों के लिए सम्मानित किया गया। इस अवसर पर हरिद्वार में तैनात कुल 11 पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों को पुलिस महानिदेशक प्रशस्ति डिस्क से सम्मानित किया गया।
यह सम्मान सेवा में उत्कृष्ट योगदान एवं विशिष्ट कार्यों के आधार पर प्रदान किया गया है। पुलिस विभाग द्वारा किए गए इस सम्मान समारोह का उद्देश्य कर्तव्यपरायण पुलिसकर्मियों का मनोबल बढ़ाना और अन्य जवानों को भी बेहतर कार्य करने के लिए प्रेरित करना रहा।
सेवा के आधार पर पुलिस महानिदेशक प्रशस्ति डिस्क ‘गोल्ड’ से पुलिस उपाधीक्षक सुरेंद्र प्रसाद बलूनी, जनपद हरिद्वार को सम्मानित किया गया।
वहीं सेवा के आधार पर पुलिस महानिदेशक प्रशस्ति डिस्क ‘सिल्वर’ से मुख्य आरक्षी पूर्ण सिंह रावत, जनपद हरिद्वार को सम्मान प्रदान किया गया।
विशिष्ट कार्यों के लिए पुलिस महानिदेशक प्रशस्ति डिस्क ‘सिल्वर’ से एसपी हरिद्वार जितेंद्र चौधरी, एसपी हरिद्वार निशा यादव, एसपी सिटी हरिद्वार अभय कुमार, निरीक्षक शांति कुमार, आरक्षी दीप गौड़, आरक्षी राहुल आर्य तथा आरक्षी ललित मोहन बिष्ट को सम्मानित किया गया।
इसके अतिरिक्त हर्षिल एवं थराली क्षेत्र में आई प्राकृतिक आपदा के दौरान सराहनीय एवं विशिष्ट कार्य करने के लिए अपर पुलिस अधीक्षक विवेक कुमार तथा निरीक्षक प्रदीप बिष्ट, जनपद हरिद्वार को भी पुलिस महानिदेशक प्रशस्ति डिस्क ‘सिल्वर’ से सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर वरिष्ठ अधिकारियों ने सम्मानित पुलिसकर्मियों की प्रशंसा करते हुए कहा कि ऐसे समर्पित और कर्मठ जवान ही पुलिस व्यवस्था की रीढ़ होते हैं। गणतंत्र दिवस के मौके पर दिया गया यह सम्मान हरिद्वार पुलिस के लिए गर्व का विषय है और इससे पुलिस बल का मनोबल और अधिक सशक्त होगा।

You cannot copy content of this page