कोटद्वार में बिजली चोरी के मामले हुई लाइनमेन की पिटाई, दरोगा और वकील पर लगाया कमरे में बंद कर पिटाई करने का आरोप, देखिए वीडियो

ख़बर शेयर करें -

कोटद्वार। भाबर क्षेत्र के अंतर्गत मवाकोट में एक बिजली चोरी का मामला सुर्खियों में रहा है। मवाकोट क्षेत्र में शुक्रवार को भागवत कथा में मीटर लगाने जा रहे लाइनमेन ने जब रास्ते में बिजली चोरी होते देखी तो उसकी वीडियो बना ली। वीडियो बनने से बौखलाए दो भाईयों ने लाइन मेन को कमरे में बंद करके पीटा। घटना की सूचना पाते ही मौके पर पहुंची 112 ने दोनों पक्षों को कोतवाली ले आई।

जानकारी के मुताबिक मामला दोपहर 12.30 बजे का है। विद्युत विभाग में संविदा पर तैनात लाइनमेन पंकज बिष्ट ने पुलिस को बताया कि विभाग में ही तैनात उनका साथी विवेक भागवत के कनेक्शन का मीटर लगाने गया था। इस दौरान रास्ते में लगे पोल पर बिजली चोरी होते देख विवेक ने पोल पर लगे तार का वीडियो बना लिया और जेई अनुराग नेगी को भेज दिया। लाइनमेन पंकज बिष्ट ने बताया कि वीडियो बनाते हुए दो भाईयों ने उन्हें देख लिया, दोनों भाईयों ने उन्हें कमरे में बंद करके पीटना शुरू कर दिया। जिसके बाद इसकी सूचना 112 को दी। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस दोनों भाईयों को कोतवाली ले आई। सूत्रों के मुताबिक लाइन मेन से मारपीट करने वाला युवक अपने आप को सीआरपीएफ में दरोगा और दूसरा भाई अधिवक्ता बता रहा था। पुलिस के मुताबिक मामले में दोनों पक्षों ने समझौता कर लिया है। उधर, विद्युत विभाग की अधिशासी अभियंता नंदिता अग्रवाल ने बताया कि बिजली चोरी के मामले में कर्मचारी से मारपीट का मामला संज्ञान में आया है।

You cannot copy content of this page