बंगाली अस्पताल के बाहर अव्यवस्था चरम पर, पार्षद ने लगाए आरोप, जाम से लोग परेशान, निगम पर लापरवाही के आरोप, वीडियो वायरल

ख़बर शेयर करें -

खबर डोज, हरिद्वार। रामकृष्ण मिशन (बंगाली अस्पताल) के बाहर अवैध पार्किंग और अव्यवस्थित यातायात के कारण लोगों का निकलना तक मुश्किल हो गया है। हालात इतने बिगड़ चुके हैं कि रोजाना आधा-आधा घंटा जाम लगा रहता है। बैटरी रिक्शा से लेकर स्कूल बसें तक लंबे समय तक फंसी रहती हैं, जिससे मरीजों, स्कूली बच्चों और आम लोगों की परेशानियां बढ़ गई हैं।

स्थानीय पार्षद भूपेंद्र कुमार ने क्षेत्र की समस्या को लेकर 28 जुलाई को नगर निगम हरिद्वार को एक लिखित शिकायत सौंपी थी। पत्र में बताया गया कि बंगाली अस्पताल से माता के मंदिर (बंगाली मोड़) तक सड़क किनारे भारी गंदगी, अव्यवस्थित पार्किंग और अतिक्रमण के कारण महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों सहित सभी पैदल चलने वाले लोगों को सड़क के बीच से गुजरना पड़ता है। इससे दुर्घटना होने की आशंका हर समय बनी रहती है।

पार्षद के पत्र में यह भी उल्लेख किया गया कि सड़क किनारे बनी अस्थायी पार्किंग लोगों के लिए सिर का दर्द बन चुकी है। अवैध पार्किंग के कारण रास्ता बेहद संकरा हो गया है और वाहन चालकों के लिए आगे बढ़ना चुनौती बन गया है। क्षेत्र में दिनभर जाम की स्थिति बनी रहती है और किसी आपातकालीन स्थिति में एम्बुलेंस का पहुंचना भी मुश्किल हो सकता है।

स्थानीय लोगों का आरोप है कि नगर निगम का रवैया बेहद लापरवाह है। पार्षद की ओर से शिकायत दिए जाने के बाद भी निगम अधिकारियों ने अब तक कोई कार्रवाई नहीं की। लोगों का कहना है कि नगर निगम के अधिकारी तभी सक्रिय होते हैं जब किसी उच्चाधिकारी की फटकार पड़ती है, वरना आम लोगों की समस्याओं को नजरअंदाज कर दिया जाता है।

रविदास बस्ती और आसपास के क्षेत्रों के निवासियों ने नगर निगम से तुरंत अवैध पार्किंग हटाने, सड़क किनारे सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने और बंगाली अस्पताल से बंगाली मोड़ तक रेलिंग एवं अन्य सुरक्षा प्रबंध लगाने की मांग की है।

लोगों का स्पष्ट कहना है कि यदि समय रहते कार्रवाई नहीं हुई, तो यहां किसी बड़े हादसे का खतरा बढ़ सकता है। फिलहाल क्षेत्र में नगर निगम की निष्क्रियता को लेकर गहरा रोष है और लोग जल्द समाधान की उम्मीद कर रहे हैं।

You cannot copy content of this page