छोटे साहब का राजधानी में धमाका, पार्षद ने साहब पर लगाया पीड़ित को फट्टे से पीटने का आरोप

ख़बर शेयर करें -

देहरादून। पूर्व में हरिद्वार जिले की एक कोतवाली में तैनाती के बाद पहले दिन सट्टेबाजी की छापेमारी के दौरान सुर्खियों में आए छोटे साहब ने अब राजधानी देहरादून में धमाका कर दिया है। अब पीड़ित की फ़ट्टों से पिटाई के बाद छोटे साहब एक बार फिर सुर्खियों में आ गए हैं।

पुलिस महानिदेशक को लिखे पत्र में कांग्रेस पार्षद ने पीड़ित पक्ष से ही मारपीट करने समेत गंभीर आरोप लगाते हुए उच्चधिकारियों से शिकायत की है।

पिछले दिनों राजपुर रोड पर बने एक होम स्टे में सीओ सिटी कुश मिश्रा ने रेड की थी। आरोप था कि होमस्टे में रेव पार्टी चल रही है, लेकिन इस तरह की पुष्टि नहीं हुई है। होमस्टे के स्वामी सिद्धार्थ अग्रवाल से भी सीओ सिटी का आमना सामना हुआ था। यह मामला अभी तक सुर्खियों में बना हुआ है और मामले को लेकर भाजपा कांग्रेस में नूरा कुश्ती जारी है। दोनों ही एक दूसरे पर गंभीर आरोप लगा रहे हैं। महानगरध्यक्ष के होम स्टे पर रेड करके चर्चाओं में आए सीओ सिटी कुश मिश्रा पर फिर एक बार गंभीर आरोप लगा है। देहरादून के वार्ड लक्खी बाग से कांग्रेस के पार्षद आयुष गुप्ता ने डीजीपी दीपम सेठ को दी गई शिकायत में बताया कि किसी प्रकरण में पैरवी को लेकर देहरादून कोतवाली गए थे। शिकायत के संबंध में स्मार्ट सिटी सहस्त्रधारा में लगे सीसीटीवी कैमरे चेक किए जाने थे, जिसे लेकर वह उक्त स्थान पर जा रहे थे। आरोप है कि पीड़ित पक्ष को सीओ सिटी कुश मिश्रा ने आईटी पार्क चौकी में बुलाया था। यह जानकारी मिलने पर जब वह चौकी पर पहुंचे तो सीओ सिटी पीड़ित को ही फट्टे से पीट रहे थे। उसने जब विरोध करना चाहा, तब उनके साथ अभद्रता शुरू करते हुए गंदी-गंदी गालियां देना शुरू कर दी और धमकी देते हुए कहा कि उसकी सारी नेतागिरी निकाल दी जाएगी। कांग्रेस के पार्षद ने डीजीपी से पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच करते हुए कार्रवाई की मांग की है।

You cannot copy content of this page