सड़कों पर आवारा घूम रहे गोवंशों को जल्द हटाएगा नगर निगम कोटद्वार
–नगर आयुक्त की शहर की गोशालाओं के प्रबंधकों से हुई वार्ता
कोटद्वार। नगर निगम कोटद्वार क्षेत्र के हाइवे और सड़कों पर घूम रहे आवारा गोवंश को जल्द गोशालाओं में भेजने के लिए कार्रवाई करेगा। इसके लिए नगर निगम ने तैयारी कर ली है।
दरअसल, कोटद्वार नगर की सड़कों पर घूम रहे आवारा सांड कई बार लोगों को चोटिल कर चुके हैं, लेकिन उसके बाद भी कोई कार्रवाई निगम कर्मचारियों की ओर से अमल में नही लाई जाती है। अब नगर निगम आवारा सांडों को सड़कों से हटाकर गोशालाओं की ओर भेजने की कार्रवाई करने जा रहा है। आकृति सेवा संस्थान की संस्थापिका सुषमा जखमोला ने बताया कि नगर आयुक्त वैभव गुप्ता की ओर से संस्थान से आवारा गोवंशों को सड़कों से हटाने के लिए सहयोग मांगा गया है, जल्द ही वार्ता होने के बाद कार्य शुरू किया जाएगा। नगर आयुक्त वैभव गुप्ता ने बताया कि जल्द ही गोवंशों को सड़कों से हटाने के लिए कार्रवाई की जा रही है, इसके लिए शहर की गोशालाओं से वार्ता चल रही है। वार्ता के बाद गोवंशों को सड़कों से हटाने का कार्य किया जाएगा।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें