श्री बाल रामलीला में हुआ श्रीराम का राजतिलक, व्यापार मंडल कोटद्वार ने किया रामलीला के पात्रों का सम्मान
कोटद्वार। श्री बाल रामलीला कमेटी कोटद्वार ने देर रात सीता, लक्ष्मण और हनुमान जी के साथ श्रीराम के अयोध्या आने का मंचन किया गया।
इसके बाद श्रीराम का राजतिलक किया गया। इस मौके पर रामलीला में राम, सीता, लक्ष्मण, हनुमान और रावण के पात्रों को नगर उद्योग व्यापार मंडल कोटद्वार ने सम्मानित किया।
पुराने सिद्धबली मार्ग पर आयोजित श्री बाल रामलीला में देर रात श्री राम का राजतिलक किया गया। इस मौके पर नगर उद्योग व्यापार मंडल अध्यक्ष प्रवीण भाटिया ने कहा कि भगवान श्री रामचंद्र मर्यादा पुरुषोत्तम हैं। क्योंकि भगवान श्री राम सदा मर्यादा में रहे और उनके जीवन चरित्र को देखते हुए उनके आदर्शों पर चलने की लोगों ने प्रेरणा ली।
इस दौरान लोगों ने अपने छोटे बच्चों को भगवान रामचंद्र जी की सुंदर झांकियां दिखाई गई। उनकी ओर से किए गए कार्यों का अनुकरण करने की सीख दी गई। रामलीला की कार्यकारिणी के सदस्यों और कलाकारों ने राम जी का पूजन कर तिलक लगा कर आशीर्वाद लिया।
श्री बाल रामलीला कमेटी के संरक्षक ओमप्रकाश भाटिया ने बताया कि रवि गौड़ ने राम, सौरभ ने लक्ष्मण, मोहित ने सीता, सुनील ने हनुमान और मनोज शर्मा का रावण के पात्र का मंचन किया।
इस अवसर पर अध्यक्ष मनोज अग्रवाल, सचिव नितिन गुप्ता, कोषाध्यक्ष दिनेश शर्मा समेत कमेटी के पदाधिकारी मौजूद रहे।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें