यूपी के इन सात जिलों में लगनी शुरू हुई 18 से 44 आयु वर्ग के लोगों को कोविड 19 वैक्सीन

ख़बर शेयर करें -

लखनऊ । कोरोना माहमारी की रोकथाम को लेकर केंद्र सरकार और प्रदेश सरकारें गंभीरता से कार्य कर रही है। इसी क्रम में उत्तर प्रदेश में नौ हजार से अधिक एक्टिव केस वाले आधा दर्जन से अधिक जिलों में शनिवार से 18 से 44 वर्ष की आयु वर्ग वाले लोगों के लिए कोविड 19 टीकाकरण का बड़ा अभियान शुरू हो रहा है। लोगों ने इसके लिए ऑनलाइन पंजीकरण करवाना भी शुरू कर दिया है। कुछ राज्यों ने वैक्सीन की कमी का बताते हुए तीसरे चरण के वैक्सीनेशन की तारीख को आगे बढ़ा दिया है।  उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को लखनऊ  के वीरांगना अवंतिबाई अस्पताल में 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के लिए मुफ्त कोरोना वायरस रोधी टीकाकरण अभियान की शुरुआत की है। इससे पूर्व सीएम योगी आदित्यनाथ शुक्रवार रात भर इस अभियान की मानिटरिंग करते रहे। कल ही देर शाम उन्होंने स्टेट प्लेन भेज कर हैदराबाद से वैक्सीन की एक बड़ी खेप मंगवाई है। मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि सात जिलों के 85 केंद्रों पर टीका लगाने का काम किया जा रहा है। अभियान के तहत सात जिलों में अगले पांच दिनों तक वैक्सीनेशन का कार्य होगा। इसके बाद अन्य जनपदों में भी 45 वर्ष से अधिक तथा 18 वर्ष से 44 वर्ष आयु वर्ग के लोगों का टीकाकरण होगा। कहा कि सीधे कंपनियों से वैक्सीन खरीदी है। पहले चरण में उन 7 जनपदों को लिया है। जिनमें कोरोना संक्रमित सबसे अधिक है। इन जनपदों में 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के लिए अलग से 85 केंद्र बनाए हैं। यह जनपद लखनऊ, कानपुर नगर, मेरठ, प्रयागराज, वाराणसी, गोरखपुर और बरेली हैं। कानपुर, मेरठ, प्रयागराज, वाराणसी, गोरखपुर व बरेली में संक्रमण का खतरा काफी हो गया है। जिसे देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर इन जनपदों में टीकाकरण हो रहा है। प्रदेश के अन्य जिलों में भी इसके बाद 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के लोगों के टीकाकरण की शुरुआत होगी। 18 वर्ष से अधिक आयु के लोगों के टीकाकरण के साथ-साथ प्रदेश में 6000 से अधिक केंद्रों पर 45 वर्ष से अधिक आयु के लोगों का टीकाकरण यथावत जारी रहेगा।

You cannot copy content of this page