3 दिसंबर को रूड़की और हरिद्वार में पहुंचेंगे क्रिकेटर मोहम्मद शामी, खिलाड़ियों से करेंगे अनुभव साझा, देखिये वीडियो
-निर्दलीय लडूंगा लोकसभा चुनाव, किसी भी पार्टी का चुनाव चिहन लेने से पहले करूंगा खानपुर की जनता से वार्ता
-हाल में आई आपदा में सीएम पुष्कर धामी और पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज पर लगाए लापरवाही के आरोप
हरिद्वार। खानपुर विधायक एवं वरिष्ठ पत्रकार उमेश कुमार के साथ इंडियन टीम ने गेंदबाज मोहम्मद शामी 3 दिसंबर को जनपद के रूड़की और हरिद्वार में आयोजित कार्यक्रमों में प्रतिभाग करेंगे। रूड़की में नेहरू स्टेडियम और हरिद्वार में ऋषिकुल में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।
मोहम्मद शामी कार्यक्रम में जिले के होनहार खिलाड़ियों को सम्मानित कर अपने अनुभव को सभी के साथ साझा करेंगे। वरिष्ठ पत्रकार उमेश कुमार ने कहा कि लोकसभा चुनाव में जीत हासिल करने के बाद हरिद्वार जिले को नशामुक्त करना उनकी प्राथमिकता होगी।
प्रेस क्लब में पत्रकारों से मुखातिब होते हुए खानपुर विधायक उमेश कुमार ने कहा कि 3 दिसंबर को हरिद्वार ऋषिकुल में होने वाले कार्यक्रम में इंडियन टीम के गंेदबाद मोहम्मद शामी जनपद के होनहार खिलाड़ियों को सम्मानित करने के साथ-साथ उनसे अपने अनुभव साझा करेंगे। विधायक उमेश कुमार ने कहा कि जल्द ही प्रदेश में उत्तराखंड 20-20 लीग कराया जाएगा। जिसमें उत्तराखंड के सभी जिलों से खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे। 20-20 में बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को अंर्तराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभाग कराए जाने का मौका प्रदान किया जाएगा। कहा कि प्रदेश में प्रतिभाओं की कमी नहीं है, बल्कि उन्हें निखारने की आवश्यकता है। कहा कि हाल ही में जनपद हरिद्वार में आई आपदा में जनता को राहत देने के लिए सीएम पुष्कर धामी और पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज की ओेर से कोई प्रयास नहीं किए गए हैं। जिससे जनता में सरकार के प्रति रोष व्याप्त है। राजनीति से पहले से पहले में एक पत्रकार हूं और पत्रकारों के सम्मान के लिए हमेशा लड़ाई लड़ी है। कहा कि मैंने सदन में पत्रकारों के बीमा, आवास और भूमि आवंटन जैसे मुद्दों को प्रमुखता से उठाया है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें