नववर्ष पर प्रसिद्ध धाम सिद्धबली मंदिर में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, कोटद्वार पुलिस ने किए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, देखिए वीडियो

ख़बर शेयर करें -


खबर डोज, कोटद्वार। नववर्ष के अवसर पर जनपद के प्रमुख धार्मिक स्थलों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए पौड़ी पुलिस द्वारा व्यापक सुरक्षा एवं यातायात प्रबंधन के विशेष इंतजाम किए गए हैं। सिद्धबली मंदिर कोटद्वार, मां धारी देवी मंदिर श्रीनगर, ज्वाल्पा देवी मंदिर बुंखाल, कालिंका मंदिर सहित अन्य प्रमुख मंदिरों में बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं।

श्रद्धालुओं की सुरक्षा एवं सुविधा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए सभी मंदिर परिसरों में पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती की गई है। दर्शन व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए प्रवेश एवं निकास मार्गों को अलग-अलग कर सुव्यवस्थित किया गया है, जिससे भीड़ नियंत्रित रहे और किसी प्रकार की अव्यवस्था उत्पन्न न हो। पुलिस द्वारा लगातार भीड़ प्रबंधन के प्रभावी उपाय अपनाए जा रहे हैं।
मंदिर परिसरों एवं आसपास के क्षेत्रों में पुलिस द्वारा निरंतर गश्त की जा रही है, वहीं यातायात को सुचारू बनाए रखने के लिए विशेष ट्रैफिक प्लान लागू किया गया है। श्रद्धालुओं की आवाजाही को ध्यान में रखते हुए वाहनों की पार्किंग के लिए निर्धारित स्थान चिन्हित किए गए हैं, ताकि सड़कों पर जाम की स्थिति न बने।
इसके साथ ही किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए पुलिस टीमें पूरी तरह सतर्क एवं सक्रिय हैं। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी लगातार व्यवस्थाओं की निगरानी कर रहे हैं और मौके पर तैनात पुलिसकर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं।
पौड़ी पुलिस का प्रयास है कि श्रद्धालु नववर्ष की शुरुआत शांतिपूर्ण, सुरक्षित एवं व्यवस्थित वातावरण में दर्शन कर सकें। पुलिस प्रशासन ने श्रद्धालुओं से भी अपील की है कि वे प्रशासन द्वारा जारी निर्देशों का पालन करें और सहयोग बनाए रखें, जिससे सभी को सुरक्षित व सुगम दर्शन का लाभ मिल सके।

You cannot copy content of this page