मिस्सरपुर में आम के बाग में पेड़ से लटका मिला युवक का शव, पुलिस ने कब्जे में लिया शव

ख़बर शेयर करें -

हरिद्वार। कनखल के मिस्सरपुर स्थित आम के बाग में एक युवक ने पेड़ से रस्सी गले में बांधकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना पाते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के मुताबिक घटना देर रात की बताई जा रही है। स्थानीय लोगों ने सुबह लगभग 8-9 के करीब उसे पेड़ से लटके हुए देखा। जिसके बाद उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया। मृतक की पहचान शीतलखेड़ा शाहपुर निवासी
यशपाल सिंह पुत्र ज्ञान सिंह के रूप में हुई। पुलिस के मुताबिक प्रारंभिक जांच में मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है, लेकिन स्थानीय लोगों ने हत्या की आशंका जताई है। पुलिस ने घटनास्थल से साक्ष्य एकत्रित कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल घटना से क्षेत्र में भय का माहौल बना हुआ है।

You cannot copy content of this page