दिल्ली से हरिद्वार की दूरी 5 से घटकर हो जाएगी दो घंटे
हरिद्वार। उत्तराखंड को लेकर अब केंद्र सरकार ज्यादा गंभीर नजर आ रही है। राजमार्ग पर बढ़ते ट्रैफिक दबाव को देखते हुए एक नया एक्सप्रेस वे शीघ्र ही बन जायेगा। मेरठ, मोदीनगर और मुजफ्फरनगर को देहरादून रूट से बाहर होने से हरिद्वार को सबसे अधिक फायदा मिलने और पूरे पश्चिमी यूपी और उत्तराखंड का बिजनेस हब बनने की संभावना भी बढ़ गई है। धीरे धीरे हरिद्वार अब वो जगह बन गई है जहां से होकर हर दिन तीस हजार से ज्यादा वाहन निकलकर पहाड़ी क्षेत्रों तक पहुंचते हैं। लगभग 2,3,25 करोड़ की कीमत से बनाए जा रहे सहारनपुर हरिद्वार एक्सप्रेसवे अब दिल्ली से हरिद्वार तक की यात्रा में लगने वाला समय अब 5 घंटे से घटकर केवल 2 घंटे कर रह जायेगा,इस एक्सप्रेस वे से दिल्ली की दूरी भी घटकर 240 से 160 किलोमीटर ही रह जाएगी। जानकारी देते हुए डाउन टाउन प्रोजेक्ट के सीएफओ और बिजनेस हेड पंकज गुप्ता ने जानकारी देते हुए कहा कि देहरादून ऋषिकेश पिछले कई सालों से दिल्ली, मेरठ और आसपास क्षेत्रों के लोगो के लिए विकेंड मनाने की सबसे खास जगह बन गई है। इन सभी जगहों का एक मात्र रास्ता हरिद्वार से होकर ही गुजरता है। विकेंड का चलन साल दर साल बढ़ता ही जा रहा है। जिससे यकीनन पूरे डाउन टाउन के भविष्य में होने वाले व्यापारियों को बड़े पैमाने का लाभ होगा। अब दिल्ली से हरिद्वार की दूरी 2.5 घंटे की हो जायेगी। जिससे बड़े पैमाने पर यहां के व्यापार को नई ऊंचाई मिलेगी,
बात अगर डाउनटाउन रिटेल बाजार की करें तो अब हरिद्वार में हीरो अलकनंदा हाई स्ट्रीट रिटेल स्टोर के साथ यूरोपीय और उत्तरी अमेरिकी देशों की तरह पहली स्ट्रीट स्टाइल का बाजार मिलेगा। स्ट्रीट स्टाइल बाजार का यह चलन यूरोपीय देशों से अब भारत में भी तेजी से बढ़ रहा है और खासकर युवावर्ग इसका क्रेज बढ़ता ही जा रहा है, इस तरह का बाजार अब तक
फ्रांस में पेरिस, ब्रिटेन में लंदन, एडिनबर्ग, जापान में ओसाका, अमेरिका में न्यू ऑरलियन्स, कनाडा में क्यूबेक और कुछ विकसित शहरों में उपलब्ध है। “लोग हमेशा दिल्ली से हरिद्वार जाने में लगने वाले समय को लेकर चिंतित रहते हैं, लेकिन इस एक्सप्रेसवे से यात्रा की आवाजाही बढ़ जाएगी। हरिद्वार का शांत वातावरण लोगों को फिर से जीवंत करने और व्यस्त कामगारों के लिए नया जीवन देने जैसा होता है। इस नए एक्सप्रेसवे के आसपास कई इलाकों में आसपास की संपत्तियां खरीदने में कई निवेशक विशेष उत्साह भी दिखा रहे हैं जो उनके भविष्य के लिए यकीनन एक लाभकरी निवेश साबित होगा।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें