नवनियुक्त उपाध्यक्ष अंशुल सिंह ने संभाला हरिद्वार-रूड़की विकास प्राधिकरण का कार्यभार
हरिद्वार। शनिवार को हरिद्वार-रूड़की विकास प्राधिकरण के नए उपाध्यक्ष अंशुल सिंह ने कार्यभार ग्रहण कर लिया। पहले दिन प्राधिकरण के अधिकारियों और कर्मचारियों ने उपाध्यक्ष अंशुल सिंह से मुलाकात की है।
नवनियुक्त उपाध्यक्ष अंशुल सिंह ने बताया कि उनकी कार्यभार ग्रहण करने के बाद पहली प्राथमिकता पारदर्शिता के साथ डेवलेपमेंट करना है। डेवलेपमेंट में प्राधिकरण के कई प्रोजेक्ट हैं। जो अभी केंद्र और प्रदेश सरकार से मिले हैं, उन्हें ट्रेक पर लाया जाएगा। इन प्रोजेक्टों को निर्धारित समयसीमा में पूर्ण किया जाएगा। प्राधिकरण से संबंधित जनता की समस्याओं के निस्तारण के लिए जनता से बेहतर संवाद बनाया जाएगा। जिससे सभी की समस्याओं का निस्तारण समय से हो सके। प्राधिकरण की ओर से सील हुई कॉलोनियों में यदि सील होने के बाद कार्य चल रहा है। उसकी जांच कर कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। ऐसे लगभग 10 मामलों में संबंधित थाना क्षेत्रों में मामले दर्ज हो चुके हैं। मामले दर्ज होने के बाद पुलिस की जिम्मेदारी उनकी देखरेख की बन जाती है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें