कोटद्वार में डीएफओ साहब छुट्टी पर, रेंजर साहब मीटिंग में, स्नैक कैचर टीम बनी लापरवाह, घंटों इंतजार के बाद पहुंची टीम बिना सांप पकड़े लौटी, गोविंद नगर का मामला

–लैंसडौन वन प्रभाग की बड़ी लापरवाही, जनता में बनी दहशत, अप्रिय घटना के लिए कौन बनेगा जिम्मेदार
खबर डोज, कोटद्वार। हर गतिविधि पर पैनी नजर रखने वाला लैंसडौन वन प्रभाग अब अधिकारियों की अनुपस्थिति में लापरवाह बन गया है। शुक्रवार गोविंद नगर क्षेत्र में एक घर के बाहर जहरीला सांप मंडराते हुए दिखाई दिया, लोगों ने देखा तो वहां हड़कंप मच गया। वन विभाग को सूचना दी तो कई घंटों बीत जाने के कर्मचारी तो पहुंचे, लेकिन बिना सांप पकड़े ही वहां से चलते बने। जिससे वहां अब दहशत का माहौल बना हुआ है।
लैंसडौन वन प्रभाग के गोविंद नगर क्षेत्र में शनिवार दोपहर एक घर के बाहर सांप निकलने से अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने तत्काल वन विभाग को सूचना दी, लेकिन घंटों बीत जाने के बाद भी स्नेक कैचर टीम मौके पर नहीं पहुंची।
सूत्रों के अनुसार, जब तक टीम पहुंची, तब तक सांप घर से निकलकर पाइप घुसकर बैठ गया। सांप को पाइप में जाता देख कर्मचारी भी वहां से निकल गए। इस लापरवाही ने लोगों के बीच वन विभाग की कार्यप्रणाली पर गहरा सवाल खड़ा कर दिया है। घटना के समय DFO साहब छुट्टी पर, जबकि रेंजर साहब किसी मीटिंग में व्यस्त बताए जा रहे हैं। मौके पर पहुंचने में देरी और सांप को न पकड़ पाने के कारण स्नेक कैचर टीम की लापरवाही स्पष्ट रूप से सामने आई है। सांप के दिखने की खबर फैलते ही महिलाओं और बच्चों में भय का माहौल देखने को मिला। लोग लगातार वन विभाग के नंबर पर कॉल करते रहे, लेकिन मदद समय पर नहीं मिली।
स्थानीय जनता ने वन विभाग पर लापरवाही और कर्तव्य में उदासीनता के आरोप लगाए हैं। लोगों का कहना है कि प्रभाग में रात-दिन कार्यरत आपातकालीन स्नेक रेस्क्यू टीम होनी चाहिए, ताकि किसी की जान पर बन न आए।
स्थानीय लोगों ने विभागीय अधिकारियों से मांग की है कि लापरवाह कर्मचारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए और स्नेक कैचर टीम को 24 घंटे सक्रिय रखा जाए।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें







