धुमाकोट पुलिस ने मिलाई बिछ्ड़ी बहने, परिजनों ने कहा धन्यवाद पौड़ी पुलिस
धुमाकोट। कल सांय 06.30 बजे रश्मि दीपक निवासी नफजगढ़ नई दिल्ली द्वारा थाना धुमाकोट पर सूचना दी गई कि उनका परिवार दिल्ली से अपने पैतृक निवास धुमाकोट आया है। माता दीबा देवी के दर्शन करने के पश्चात उनकी चचेरी बहन ऊषा पंचोली पत्नी महेशानंद पंचोली उम्र 47 वर्ष निवासी गढ़वाली मोहल्ला, लक्ष्मीनगर नई दिल्ली बांझ के घने जंगल में हम से बिछड़ गई है। इस सूचना को धुमाकोट पुलिस ने उच्चाधिकारियों को सूचित किया। जिनके आदेशानुसार तत्काल जंगलात विभाग से समन्वय स्थापित करते हुए दो टीम उपनिरीक्षक मनोज रावत और उपनिरीक्षक अजय रमन द्वारा गठित करके जंगल में कोबिंग शुरू की गई। रात के समय मुख्य सड़क से दीबा माता मंदिर तक लगभग तीन किलोमीटर की चढ़ाई तक सर्च अभियान चलाते हुए पुलिस टीम मंदिर पहुंच गई थी। रात भर चले सर्च अभियान में गुमशुदा श्रीमती ऊषा पंचोली को आज सुबह 9 बजे सकुशल बरामद कर लिया गया है। जिन्हे तत्काल पुलिस की ओर से अपने वाहन से राजकीय चिकित्सालय धुमाकोट लाया गया। गुमशुदा ने बताया कि रात को जंगल में पैर फिसलने के कारण उनके हाथ में फ्रेक्चर है। हल्की फुल्की चोट है। परिजनों ने पौड़ी पुलिस का आभार जताया है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें