जिला पंचायत बैठक: सड़कों पर कम शिक्षा पर ज्यादा होगा काम: बोले अध्यक्ष राजेंद्र सिंह

ख़बर शेयर करें -

हरिद्वार। 6 माह बाद जिला पंचायत बोर्ड की बैठक आधे घंटे में संपन्न हो गई। जिसमें कलियर विधायक फुरकान ने कहा कि जिला योजना के बजट से होने वाले विकास कार्यों के टेंडर 6 माह में भी नहीं हुए हैं।

उन्होंने अध्यक्ष से टेंडर शुरू करने की मांग की है। इस पर जिला पंचायत अध्यक्ष चौधरी राजेंद्र सिंह उर्फ चौधरी किरण सिंह ने कहा कि सोमवार से टेंडर छोड़ने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। इसी माह में टेंडर छोड़ दिए जाएंगे। कहा कि सड़के बहुत बन गई हैं, अब सभी सदस्य अपने-अपने क्षेत्र में शिक्षा पर काम करेंगे।
जिला पंचायत सभागार में आयोजित बैठक में जिला पंचायत सदस्य बृजमोहन पोखरिया ने रसूलपुर गोठ गांव में जंगली जानवरों से बचाव के लिए सुरक्षा दीवार बनाने का प्रस्ताव रखते हुए कहा कि इस प्रस्ताव को शासन को भेजा जाए, सुरक्षा दीवार बनने से ग्रामीण जंगली जानवरों से बचे रहे। जिला पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि प्रस्ताव को शासन को भेजा जाएगा, साथ ही गाँव में तार बाढ़ की व्यवस्था का प्रस्ताव भी शासन को भेजा जाएगा। ताकि किसानों की फसलें जंगली जानवरों से सुरक्षित रह सकें।


जिला पंचायत अध्यक्ष ने जिला पंचायत सदस्य से आह्वान किया कि वह सड़के तो बहुत बनवा रहे हैं, लेकिन अब शिक्षा के क्षेत्र में भी ध्यान दिया जाए। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में लाइब्रेरी स्थापना के लिए प्रस्ताव देने का आह्वान करते हुए कहा कि इससे बच्चों को प्रतियोगी तैयारी करने में सहायता होगी। एक गांव का उदाहरण देते हुए कहा कि अगर बच्चों को लाइब्रेरी मिलेगी तो वह शिक्षा के क्षेत्र में सफल हो सकेंगे। बैठक का संचालन नवनियुक्त अपर मुख्य अधिकारी संजय खंडूरी ने किया।

You cannot copy content of this page