डीएम हरिद्वार ने हिलाया सिस्टम, हरिद्वार- नजीबाबाद हाईवे का किया औचक निरीक्षण

ख़बर शेयर करें -

हरिद्वार। सुबह-सुबह जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने प्रशासनिक अमले को चौंका दिया। डीएम ने अचानक हरिद्वार-नजीबाबाद हाईवे का निरीक्षण कर अफसरों को तलब कर लिया। लंबे समय से हाईवे की बदहाल हालत और गड्ढों से परेशान लोगों की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए डीएम खुद सड़क पर उतरे।

निरीक्षण के दौरान उन्होंने संबंधित विभागों के अधिकारियों को तुरंत सुधार कार्य शुरू करने के निर्देश दिए। डीएम ने साफ कहा कि जनता को परेशानी झेलनी पड़े, यह किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि हाईवे राज्य की प्रमुख सड़क है, जिस पर रोजाना हजारों वाहन गुजरते हैं, इसलिए इसका दुरुस्त होना आवश्यक है।

डीएम मयूर दीक्षित के निरीक्षण के दौरान कई अफसर मौके पर पहुंचे तो कुछ अनुपस्थित भी मिले, जिन्हें लेकर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी जताई। उन्होंने लापरवाह कर्मचारियों पर कार्यवाही की चेतावनी भी दी।

स्थानीय लोगों ने डीएम के इस औचक निरीक्षण की सराहना करते हुए कहा कि इससे प्रशासन की जवाबदेही तय होगी और जल्द ही सड़क की हालत सुधरने की उम्मीद है।

You cannot copy content of this page