डीएम पौड़ी ने चालान में सुस्ती पर जिला पुलिस की लगाई फटकार
कोटद्वार। जिलाधिकारी डॉ आशीष चौहान ने जिलास्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में गत माह जनवरी में शराब पीकर वाहन चलाने सम्बन्धी चालान पर परिवहन, पुलिस विभाग व राजस्व अधिकारियों की धीमी कार्यवाही पर कड़ी नाराजगी जताते हुए सघन चैकिंग अभियान चलाकर चालान की कार्यवाही में गति लाने के निर्देश दिये। बैठक में परिवहन व पुलिस विभाग द्वारा शराब पीकर किये गये चालनों में सुस्ती पर जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाई। उन्होंने कहा कि चालू सप्ताह में चालान में प्रगति लाने पर ही परिवहन विभाग के अधिकारी का वेतन आहरित किया जायेगा। साथ ही पुलिस विभाग के थाना व चौकी प्रभारियों की धीमी प्रगति पर एसएसपी से बात की जायेगी। माह जनवरी में नशे में वाहन संचालन करने वालों पर परिवहन विभाग द्वारा 01. जबकि पुलिस विभाग द्वारा 15 चालान किये गये है। प्रस्तुत आंकड़ों के अनुसार गत जनवरी माह में कुल 05 सड़क दुर्घटनाएं हुई है जिसमें से 04 दुर्घटनाएं सांय 06 से 09 बजे के बीच में होना पाया गया है। सड़क दुर्घटनाओं के पैटर्न को देखते हुए जिलाधिकारी ने परिवहन विभाग के अधिकारी को निर्देश दिये कि सभी उपजिलाधिकारियों के लिए एल्कोमीटर व चालान बुक प्राथमिकता के अधार पर उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। उन्होने सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी को निर्देश दिये कि आगले दो दिन में नीलकंठ क्षेत्र में सघन अभियान चलाकर नशे में वाहन संचालन वालों के चालान करना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने राष्ट्रीय राजमार्ग व लोनिवि के अधिकारियों को निर्देश दिये कि यात्रियों की सुरक्षा के दृष्टिगत रोड़ के किनारों पर क्रेश बेरियर लगाये जाने सम्बन्धी कार्यो में तेजी लाना सुनिश्चित करें। बैठक में सीओ प्रेमलाल टम्टा, अधिशासी अभियन्ता लोनिवि धन सिंह कुटियाल व डीपी नौटियाल, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी द्वारिका प्रसाद सहित अन्य अधिकारी वीसी के माध्यम से उपस्थित थे।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें