डीएम साहब परिवहन विभाग को जगाइए, श्यामपुर में नियमों की खुलेआम धज्जियां, नंबर छुपाकर दौड़ रहे खनन वाहन, हाईवे पर नियम तोड़ते हुए वीडियो वायरल

ख़बर शेयर करें -

खबर डोज, हरिद्वार। जनपद में परिवहन विभाग की निष्क्रियता एक बार फिर सवालों के घेरे में है। श्यामपुर क्षेत्र से सामने आए एक वायरल वीडियो ने यह दिखा दिया है कि किस तरह हाईवे पर नियमों को ताक पर रखकर वाहन दौड़ाए जा रहे हैं। आरोप है कि परिवहन विभाग ठंड में गहरी नींद सोया हुआ है और यह लापरवाही किसी दिन बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकती है।


श्यामपुर क्षेत्र में इन दिनों खनन कार्य जोरों पर है। खनन सामग्री से लदे ट्रैक्टर-ट्रॉलियों और अन्य भारी वाहन खुलेआम सड़कों पर दौड़ रहे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि अधिकतर वाहन या तो बिना नंबर प्लेट के चल रहे हैं या फिर जानबूझकर नंबर छुपाकर परिवहन नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं। न तो इन वाहनों की जांच हो रही है और न ही इनके खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई दिखाई दे रही है।
सोमवार सुबह का एक मामला खास तौर पर चर्चा में है। नदी की ओर जा रहे एक ट्रैक्टर-ट्रॉली चालक ने हदें पार करते हुए अपने वाहन के आधे नंबर पर काली ग्रीस लगाकर नंबर प्लेट को छुपा रखा था। इतना ही नहीं, चालक ने हाईवे पर खतरनाक तरीके से ट्रैक्टर चलाते हुए डिवाइडर तक पार कर दिया। यह पूरी घटना वहां मौजूद लोगों ने अपने मोबाइल कैमरे में कैद कर ली, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
वायरल वीडियो के सामने आने के बाद लोगों में रोष है। स्थानीय नागरिकों और सामाजिक संगठनों का कहना है कि यदि इस तरह के वाहन बिना रोक-टोक के चलते रहे तो किसी भी समय बड़ा हादसा हो सकता है। खासकर हाईवे पर इस तरह की लापरवाही आम लोगों की जान के लिए खतरा बन रही है।
लोगों ने जिलाधिकारी से मांग की है कि परिवहन विभाग को तत्काल सक्रिय किया जाए और श्यामपुर सहित आसपास के क्षेत्रों में सघन जांच अभियान चलाया जाए। बिना नंबर, नंबर छुपाकर या नियमों का उल्लंघन कर चल रहे खनन वाहनों पर सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि सड़क सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।
अब देखने वाली बात यह होगी कि वायरल वीडियो और जनता के आक्रोश के बाद प्रशासन और परिवहन विभाग कब तक नींद से जागता है और नियमों की धज्जियां उड़ाने वालों पर कब तक शिकंजा कसता है।

You cannot copy content of this page