ड्रग विभाग ने कोटद्वार के माहेश्वरी मेडिकल स्टोर पर लगाई मोहर, पांच पर छापेमारी, तीन को तीन दिन तक बंद करने के आदेश, देखिए वीडियो

—जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया के दिशा—निर्देशन में ड्रग विभाग, पुलिस, एसडीएम और तहसीलदार की उपस्थिति में चला छापेमारी अभियान
कोटद्वार। जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया के दिशा—निर्देशन में एसडीएम, तहसीलदार और पुलिस की उपस्थिति में ड्रग विभाग पौड़ी ने कोटद्वार के मेडिकल स्टोरों पर छापेमारी अभियान चलाया। अभियान के दौरान झंडाचौक के तीन और विकासनगर गाड़ीघाट के दो मेडिकल स्टोरों पर छापे मारे गए हैं। ड्रग विभाग ने एक्सपायरी डेट की दवाईयां और स्टॉक रजिस्टर मेनटेन न होने पर तीन मेडिकल स्टोरों को तीन दिन तक बंद करने के आदेश दिए हैं। जबकि झंडाचौक स्थित माहेश्वरी मेडिकल पर कोई खामी नहीं पाई गई है।
गुरूवार को कोटद्वार के झंडाचौक स्थित आल इन वन मेडिकल स्टोर, सनराइज मेडिकल स्टोर, माहेश्वरी मेडिकल स्टोर, गाड़ीघाट के सिटी मेडिकल स्टोर और केके शर्मा हेल्थ केयर फार्मेसी में छापेमारी अभियान चलाया गया। ड्रग इंस्पेक्टर सीमा बिष्ट चौहान ने बताया कि जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया के दिशा—निर्देशन में छापेमारी अभियान चलाया गया है। अभियान के दौरान माहेश्वरी मेडिकल स्टोर के अलावा सभी मेडिकल स्टोरों पर खामियां पाई गई हैं। इन मेडिकल स्टोरों पर स्टॉक रजिस्टर मेनटेन नहीं थे, एक्सपायरी डेट की दवाईयां पाई हैं। जबकि सीसीटीवी कैमरे भी ठीक नहीं पाए गए हैं। ड्रग इंस्पेक्टर ने बताया कि तीन मेडिकल स्टोरों को तीन दिन तक बंद करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया के दिशा—निर्देशन में आगे भी यह अभियान जारी रहेगा।
छापेमारी अभियान के दौरान उपजिलाधिकारी सोहन सिंह सैनी, तहसीलदार साक्षी उपाध्याय, उपनिरीक्षक प्रमोद कुमार उपस्थित रहे।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें