कोटद्वार-दिल्ली के बीच चली नई ट्रेन की चपेट में आने से हाथी और नीलगाय की मौत
कोटद्वार। दिल्ली आनंद विहार से आज सुबह कोटद्वार पहुंची नई ट्रेन की चपेट में आने से एक हाथी और एक नील गाय की मौत हो गई। आज सुबह 3:50 बजे कोटद्वार पहुंची नई एक्सप्रेस ट्रेन खड़ी होने के लिए वापस नजीबाबाद स्टेशन जा रही थी। इसी बीच में एक हाथी ट्रेन की चपेट में आ गया। ट्रेन की चपेट में आने से हाथी की मौके पर मौत हो गई। और उससे कुछ ही दूरी पर एक नीलगाय भी ट्रैक पर मृत अवस्था में मिली। इस दौरान घटनास्थल पर रेलवे की विद्युत लाइन भी क्षतिग्रस्त हुई है जिसकी मरम्मत जारी है।
रेलवे ट्रेक के गेट नंबर 16 के नील गाय कट गई थी जिसे हटाकर रास्ता साफ कर दिया गया है। साथ ही रेलवे विद्युत पोल नंबर 20/11 के पास ट्रेन से टक्कर में हाथी भी मरा है। ये ट्रेन पहले ही दिन दिन चर्चा का विषय बन गई थी। ट्रेन के उद्घाटन में सांसद तीरथ सिंह रावत ने कहा था की इस ट्रेन की शुरुआत ग्रहण के सूतक काल में हो रही है जब कोई शुभ कार्य नहीं किया जाता है साथ ही उद्घाटन के दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष विरेंद्र रावत को भी मंच पर नहीं बैठाया जा रहा था जिस कारण उद्घाटन के दौरान पुलिसकर्मियों से कहा सुनी भी हुई थी, जिसके बाद माहौल शांत हो गया था।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें