मेला से आज जिला अस्पताल में शिफ्ट हो गया इमरजेंसी वार्ड
–जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड के निर्माण कार्य के दौरान मेला अस्पताल में शिफ्ट किया था वार्ड
हरिद्वार। जिला अस्पताल हरिद्वार में सोमवार से मरीजों को नए इमरजेंसी वार्ड की सुविधा मिलने लगेगी। जिला अस्पताल का इमरजेंसी वार्ड निर्माण कार्य के दौरान मेला अस्पताल में शिफ्ट किया गया था। इमरजेंसी वार्ड का निर्माण कार्य पूरा होने के बाद आज से मरीजों को यही उपचार मिल पाएगा। जिला अस्पताल के कार्यवाहक सीएमएस डॉ चंदन कुमार मिश्रा ने बताया कि जिला अस्पताल का इमरजेंसी वार्ड बहुत छोटा था। बड़ी घटना होने के दौरान मरीजों को तत्काल उपचार देने में देरी होती थी। इमरजेंसी वार्ड बड़ा होने के बाद अब मरीजों को यही उपचार मिल सकेगा। सीएमएस डॉ सी पी त्रिपाठी ने बताया कि जिलाधिकारी डॉ विनय शंकर पांडेय और तत्कालीन सीएमओ डॉ खगेन्द्र कुमार के दिशा-निर्देशन में इमरजेंसी वार्ड का विस्तार किया गया है। बताया कि नए इमरजेंसी वार्ड में अब 5 बेड गंभीर और 4 मामूली घायल मरीजों का उपचार एक साथ हो पाएगा। जिला अस्पताल परिवार ने डीएम और सीएमओ का आभार जताया है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें