कोटद्वार की नेक्टर दवा फैक्टरी में छापेमारी के दौरान पाई गई नकली दवाईयां, दो गिरफ्तार
कोटद्वार। नकली दवाओं को बनाने और बेचने के मामले में बुधवार शाम को तेलंगाना के ड्रग इंस्पेक्टर की अगुवाई में एक टीम ने स्थानीय पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों के साथ सिगड्डी सिडकुल स्थित एक फार्मा फैक्टरी में छापा मारा। छापेमारी के दौरान फैक्टरी में कुछ दवाईयां संदिग्ध और नकली पाए जाने पर दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मनी भूषण श्रीवास्तव के मुताबिक बुधवार सांय तेलंगाना के ड्रग इंस्पेक्टर की अगुवाई में टीम कोटद्वार पहुँची। जिसके बाद एसएसपी श्वेता चौबे के दिशा-निर्देशन में तेलंगाना से आई टीम के साथ सिडकुल स्थित नेक्टर हर्बस एंड ड्रग फैक्टरी में कोतवाली पुलिस और सीआईयू की टीम ने छापेमारी की थी। छापेमारी की कार्यवाही देर रात तक जारी रही। छापेमारी के दौरान फैक्टरी में कई दवाएं नकली पाई गई। जिसमें पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया। बताया कि ड्रग इंस्पेक्टर टीम तेलंगाना की ओर से थाना मलकपेट हैदराबाद में विभिन्न धाराओं में पंजीकृत अभियोग में माल और आरोपियों की तलाश को लेकर कोटद्वार में आई। जिनके साथ कोटद्वार थाने की स्थानीय पुलिस और सीआईयू कोटद्वार ने संयुक्त रूप से अभियान के अंतर्गत कोटद्वार सिगड्डी क्षेत्र में स्थित नेक्टर हर्बस एंड ड्रग्स फैक्ट्री में छापेमारी की कार्यवाही की गई। तेलंगाना राज्य की पुलिस टीम ने उक्त फैक्ट्री से फैक्ट्री मालिक सहित एक अन्य व्यक्ति को नकली दवाईयों समेत गिरफ्तार किया है। इसके अलावा एक अन्य महिला को नोटिस दिया है। तेलंगाना राज्य पुलिस की ओर से गिरफ्तार किए गए दोनों व्यक्तियों का ट्रांजिट डिमांड लेकर नियम अनुसार विधिक कार्रवाई की जा रही है। कोतवाल मनीभूषण ने बताया कि फैक्टरी मालिक बीसद कुमार पुत्र भीम सिंह निवासी गली नंबर एक चांदपुर मोहल्ला शांतिकुंज थाना चांदपुर जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश और सचिन प्रजापति पुत्र ओम सिंह निवासी डबल फाटक मोहनपुरा रुड़की को गिरफ्तार किया गया है। कोटद्वार पुलिस टीम में सीआईयू प्रभारी उपनिरीक्षक कमलेश शर्मा, कलालघाटी चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक दीपक सिंह पंवार, तेलंगाना राज्य की पुलिस टीम से ड्रग इंस्पेक्टर हैदराबाद किरण कुमार जन्नू, चंद्रशेखर, एसडब्ल्यूटीएफ उपनिरीक्षक हैदराबाद नागेश, उपनिरीक्षक सुरेश समेत मलकपेट हैदराबाद सिटी पुलिस टीम शामिल रही।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें