पहले सरकारी आवास और फिर होटल में बनाए संबंध, हरिद्वार में ट्रैफिक पुलिस कर्मी पर लगे आरोप, पीड़ित ने नगर कोतवाली में दी शिकायत

-हरिद्वार में ट्रैफिक पुलिसकर्मी पर महिला ने लगाया शादी का झांसा देकर शोषण करने का आरोप,
हरिद्वार। एक महिला ने यातायात पुलिस में तैनात कांस्टेबल पर शादी का झांसा देकर यौन शोषण का आरोप लगाया है। सिपाही इन दिनों रुड़की में तैनात है। महिला ने तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की।
शहर कोतवाली में दिए शिकायती पत्र में ऋषिकेश निवासी महिला ने बताया कि बीते मई माह में उसकी मुलाकात हरिद्वार यातायात पुलिस में तैनात एक कांस्टेबल से हुई थी। आरोप लगाया कि उसका फोन नंबर ले लिया। रोजाना उससे बातचीत करने लगा और खुद को अविवाहित बताकर उससे शादी करने की बात कही। फिर उसे अपने सरकारी आवास को दिखाने के बहाने से ले गया। जहां जेब से सिंदूर निकालकर उसकी मांग में भर दिया और फिर जबरन उससे संबंध बनाए। दोबारा सरकारी आवास पर ले जाकर संबंध बनाए।
आरोप लगाया कि जून माह में हरिपुर कलां स्थित होटल में ले जाकर संबंध बनाए। इसके बाद उससे दूरी बनाने लगा।
इस बारे में पूछने पर उसने गाली-गलौज की। धमकी दी कि अगर शिकायत की तो उसे जान से मार देगा। आरोप है कि कुछ दिन बाद उसे पता चला कि सिपाही पहले से शादीशुदा है और उसके बच्चे भी हैं। आरोप लगाया कि उसे धोखे में रखकर उसका इस्तेमाल किया। शहर कोतवाल रितेश शाह के मुताबिक इस संबंध में उन्हें अभी शिकायत नहीं मिली है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें