कोर्ट की पैरवी के लिए जा रहे मातृसदन के संतों के साथ गाली-गलौच
–मातृसदन के परमाध्यक्ष ने पुलिस के खुलासे पर उठाए सवाल
–कहा, पुलिस की जांच में झोल ही झोल, एसएसपी से 15 सवालों का मांगा जवाब
–कहा, उत्तर नहीं देने पर कोर्ट में करेंगे वाद दायर, एलआईयू की रिपोर्ट की भी जांच की मांग उठाई
हरिद्वार। कोर्ट में पैरवी के लिए जा रहे मातृसदन के संतों के साथ गाली-गलौच कर दी गई। बाइक सवार युवक धमकी देता हुआ फरार हो गया। लेकिन पुलिस को सूचना देने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई है। जिससे मातृसदन के परमाध्यक्ष ने पुलिस के खुलासे पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने एसएसपी से 15 सवालों का जवाब मांगा है। उत्तर नहीं देने पर कोर्ट में वाद दायर करने की बात कही है।
बृहपस्तिवार को मातृसदन में पत्रकार वार्ता में परमाध्यक्ष शिवानंद सरस्वती ने कहा कि 22 अगस्त को आश्रम के दो संत हाईकोर्ट में चल रहे केस की पैरवी के लिए रात में जा रहे थे। इसी दौरन मातृसन चौक पर एक युवक ने उनके साथ गाली-गलौच करनी शुरू कर दी है। वह उन्हें धमकी देता हुआ अपनी बाइक लेकर फरार हो गया। पुलिस को तत्काल सूचना दी गई, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई पुलिस की ओर से नहीं की गई है। जिससे मातृसदन और आश्रम के संतों की सुरक्षा को खतरा बढ़ता ही जा रहा है। कहा कि मातृसदन आश्रम में आने वाले व्यक्तियों को लेकर पुलिस की ओर से किए खुलासे में झोल ही झोल हैं। एसएसपी की ओर से की गई जांच में कोई भी तथ्य सत्य नहीं है। पुलिस की ओर से मनगढंत कहानी बनाई गई हैै, जो सरासर झूठी है। उन्होंने कहा कि उनकी ओर से एसपी को आश्रम में संदिग्ध लोगों के आने वालों पर 15 सवाल पूछे गए हैं, लेकिन उनकी ओर से एक भी सवाल का जवाब आज तक नहीं दिया गया है। उन्होंने एलआईयू की रिपोर्ट पर सवाल उठाए हैं। रिपोर्ट की जांच कराने की मांग उन्होंने की है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें