कल से नहीं चलेगी गढ़वाल-कुमाऊं में जीएमओयूलि की बसें

ख़बर शेयर करें -



कोटद्वार। गढ़वाल मोटर ओनर्स यूनियन लिमिटेड (जीएमआयूलि) ने 50 प्रतिशत यात्री क्षमता के साथ किराया दोगुना न होने पर रविवार से अनिश्चतकालीन चक्का जाम की चेतावनी दी है। यूनियन के पदाधिकारियों का कहना है कि रविवार से गढ़वाल कुमाऊं  में बसों का संचालन नहीं किया जायेगा। जीएमओयूलि के अध्यक्ष जीत सिंह पटवाल ने बताया कि चक्काजाम के बाद भी यदि यात्री किराया दुगना करने के लिए शासनादेश जारी नहीं किया जाता है तो कंपनी की बसों को संबंधित परिवहन कार्यालय में सरेंडर कर दिया जाएगा। संयुक्त रोटेशन व्यवस्था समिति के अध्यक्ष मनोज ध्यानी ने कहा कि 2 मई रविवार से सभी सेवाओं का संचालन अग्रिम आदेश तक बंद रहेगा।
    जीएमओयूलि के अध्यक्ष जीत सिंह पटवाल ने प्रदेश के मुख्यमंत्री को भेजे ज्ञापन में कहा कि 30 अप्रैल को डॉ. आनन्द श्रीवास्तव अपर सचिव उत्तराखण्ड शासन द्वारी आदेश में कहा गया कि विभिन्न प्रतिबंधों के अधीन संचालित स्टेट कैरेज वाहनों/मंजिली गाड़ियों के किराये में कोई भी वृद्धि नहीं की जायेगी। उन्होंने कहा कि यह आदेश गैर जिम्मेदाराना और प्रदेश में संचालित हजारों स्टेज कैरेज वाहनों के वाहन स्वामियों के प्रतिकूल है। कोरोना काल में वाहन स्वामी पहले ही आर्थिक नुकसान वहन कर रहे है, जबकि डीजल व गाड़ियों से संबंधित अन्य व्यय लगातार बढ़ रहे है। ऐसी स्थिति में सरकार का यह कदम बस मालिकों के साथ सौतेला व्यवहार है। जिससे समस्त प्रदेश में स्टेज कैरेज बस मालिकों में अत्यंत रोष है। उन्होंने कहा कि जीएमओयूलि ही नहीं बल्कि समस्त परिवहन कंपनियां उत्तराखंड परिवहन महासंघ के बैनर तले रविवार 2 मई से अनिश्चितकालीन चक्का जाम करेगी। जीएमओयूलि की बसों का संचालन रविवार से गढ़वाल-कुमाऊं में नहीं किया जायेगा। उन्होंने कहा कि चक्का जाम को कुमाऊं गढ़वाल मोटर, पीएमएमओ यातायात पर्यटन समिति ऋषिकेश, गढ़वाल मंडल बहुउद्देशीय पौड़ी, यूर्जस कंपनी रामनगर, रूपकुंड सहकारी समिति कर्णप्रयाग, सीमांत संघ चमोली ने समर्थन दिया है।

You cannot copy content of this page