हरिद्वार से चारधाम यात्रा का भव्य शुभारंभ, अतिथियों ने दिखाई हरी झंडी, देखिए वीडियो

-श्रद्धालुओं द्वारा हर हर महादेव और गंगा मैय्या,मानसा मैय्या के जयघोष से गूंज उठा परिसर
हरिद्वार। हरिद्वार लग्जरी कोचेस वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा अक्षय तृतीय के शुभावसर पर चारधाम यात्रा 2025 का शुभारंभ बुधवार को पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी की सैफ पार्किंग से किया गया। इस अवसर पर एक भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं और अतिथियों ने भाग लिया। यात्रा के आरंभ से पूर्व हरिद्वार लग्जरी कोचेस वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश गोयल द्वारा सभी आगंतुकों एवं श्रद्धालुओं का पारंपरिक स्वागत किया गया।
इस दौरान अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद एवं श्री मानसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्र पुरी महाराज ने अपने संदेश में यात्रा को सफल और सुरक्षित बनाए जाने की शुभकामनाएं दीं। कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में यह यात्रा अधिक सुव्यवस्थित और सुगम होगी। साथ ही उन्होंने श्रद्धालुओं से अपील की कि वे यात्रा मार्गों पर स्वच्छता बनाए रखें, प्लास्टिक की बोतलें न फेंके और प्राकृतिक सौंदर्य को नुकसान न पहुंचाएं।
इस अवसर पर हरिद्वार की मेयर किरण जैसल, पर्यटन सलाहकार ओमप्रकाश जमदग्नि, पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद, पूर्व विधायक संजय गुप्ता, भाजपा जिलाध्यक्ष आशुतोष शर्मा, आरटीओ प्रशासन देहरादून संदीप सैनी ने बसों को हरी झंडी दिखाकर चारधाम यात्रा के पहले जत्थे को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
मेयर किरण जैसल ने कहा कि हरिद्वार नगर निगम की ओर से यात्रियों की सुविधा और स्वच्छता का पूरा ध्यान रखा गया है। उन्होंने यह भी बताया कि यात्रियों के लिए विश्राम, जलपान और प्राथमिक उपचार की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है।
वही राज्यमंत्री स्तर के पर्यटन सलाहकार ओमप्रकाश जमदग्नि ने कहा कि उत्तराखंड सरकार पर्यटन विकास के प्रति पूरी तरह प्रतिबद्ध है और हर वर्ष चारधाम यात्रा को और बेहतर बनाने का प्रयास किया जा रहा है। कहा कि उत्तराखंड से सुरक्षित और सुगम से कोई प्रदेश नहीं उत्तराखंड में आने वाले श्रद्धालुओ से अपील है कि देवतुल्य पर्यटक देव भूमि की गरिमा बनाए रखे।
आरटीओ प्रशासन देहरादून संदीप सैनी ने बताया कि यात्रा मार्गों पर वाहनों की निगरानी के लिए विशेष टीमें तैनात की गई हैं और सभी कोचों की तकनीकी जांच पूरी कर ली गई है ताकि यात्री पूरी तरह सुरक्षित रहें।
हरिद्वार लक्जरी कोचेज वैलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश गोयल ने कहा कि यात्रा तो हर साल बढ़ रही है, आज बड़ी संख्या में यात्री यहां से रवाना हुए हैं। यात्रा पर जाने वाली एयर कंडीशन बस है और उनमें सभी सुविधाएं हैं, हर साल सुविधाओं को अपडेट कर रहे हैं, ताकि यात्रियों को सरल और सुगम व्यवस्था प्रदान कर सकें।
एआरटीओ प्रशासन निखिल शर्मा, एआरटीओ (इ)नेहा झा, जिला पर्यटन अधिकारी सुशील नौटियाल, हरिद्वार लक्जरी कोचेज वैलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश गोयल, सचिव पुष्पप्रीत सिंह, कोषाध्यक्ष बद्रीप्रसाद नौटियाल, दर्पण गोयल, नरेश गोयल, हरमोहन बबली, प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के जिलाध्यक्ष संजीव नैय्यर, शहर अध्यक्ष राजीव पाराशर, जिला महामंत्री प्रदीप कालरा, राष्ट्रीय धर्मशाला सुरक्षा समिति, टैम्पो ट्रैवलर यूनियन, टैक्सी यूनियन, पंचपुरी टैम्पो ट्रेवलर्स वेलफेयर सोसाइटी हरिद्वार आदि संस्थाओं के पदाधिकारी मौजूद रहे।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें