खिड़की से बाहर था हाथ, टोल पिलर से टकराया, यात्री का हाथ टूटा, बहादराबाद टोल प्लाजा पर हुआ दर्दनाक हादसा, रोडवेज बस में मची चीख-पुकार

खबर डोज, हरिद्वार। बहादराबाद टोल प्लाजा पर सोमवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया, जब रुड़की की ओर जा रही एक रोडवेज बस में बैठे यात्री का हाथ खिड़की से बाहर होने के कारण टोल पिलर से जा टकराया। हादसा इतना भयानक था कि यात्री के हाथ की हड्डी टूट गई और नसें भी फट गईं। खून देखकर बस में अफरातफरी फैल गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, बस टोल बूथ नंबर-11 पर रुकी थी। इसी दौरान यात्री के हाथ में पकड़ा कोल्ड ड्रिंक नीचे गिर गया और उसका दूसरा हाथ बाहर की तरफ था। जैसे ही बस पिलर के पास पहुँची, हाथ सीधे टकराकर बुरी तरह जख्मी हो गया।
घायल को एम्बुलेंस से जिला अस्पताल पहुँचाया। डॉक्टरों ने बताया कि यात्री को गंभीर चोट आई है, हालांकि उसकी स्थिति अब स्थिर है।
बहादराबाद थानाध्यक्ष अंकुर शर्मा के मुताबिक घटना की जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि यदि घायल पक्ष की ओर से तहरीर दी जाती है, तो आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें







