पौड़ी गढ़वाल: स्वास्थ्य विभाग में घूसखोरी का पर्दाफाश, मेडिकल अफसर 20 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -

खबर डोज, पौड़ी। स्वास्थ्य विभाग में भ्रष्टाचार का एक और मामला सामने आया है। विजिलेंस टीम ने पौड़ी जनपद के अदालीखाल नैनीडांडा क्षेत्र में तैनात मेडिकल अफसर डॉ. आशुतोष त्रिपाठी को 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोप है कि उन्होंने एक नर्सिंग अधिकारी से उसकी तैनाती पब्लिक सर्विस कमीशन (PSC) में बनाए रखने के नाम पर रिश्वत की मांग की थी।

सूत्रों के मुताबिक नर्सिंग अधिकारी से लंबे समय से अवैध धन की मांग की जा रही थी, जिसके बाद परेशान होकर उसने विजिलेंस से संपर्क किया। शिकायत की सत्यता की पुष्टि के बाद विजिलेंस ने ट्रैप कार्रवाई की योजना बनाई। योजना के तहत गुरुवार को आरोपी मेडिकल अफसर को रिश्वत लेते ही पकड़ लिया गया।

विजिलेंस टीम ने आरोपी को हिरासत में लेकर उसके खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है। साथ ही उसकी आय से अधिक संपत्ति और अन्य संभावित अनियमितताओं की जांच भी शुरू कर दी गई है। विजिलेंस ने उसके बैंक खातों और पूर्व पदस्थापनों में भी जांच का दायरा बढ़ाने की तैयारी की है।

विजिलेंस अधिकारियों का कहना है कि स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़े किसी भी अधिकारी द्वारा भ्रष्टाचार करना गंभीर अपराध है और इसमें शामिल किसी अन्य व्यक्ति की भूमिका सामने आई तो उसके खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

घटना के बाद स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया है। स्थानीय लोगों और स्वास्थ्य विभाग से जुड़े कर्मचारियों ने उम्मीद जताई है कि इस तरह की कार्रवाई से भ्रष्टाचार पर अंकुश लगेगा और जरूरतमंदों को बेहतर सेवाएं मिल सकेंगी।

You cannot copy content of this page