फर्जी भर्ती सेंटर प्रकरण का फरार आरोपी चढ़ा हरिद्वार पुलिस के हत्थे
–लक्सर के ग्राम टीकमपुर में संचालित किया जा रहा था फर्जी भर्ती सेंटर
–गैंग का भांडा फोड़ कर पुलिस टीम ने पूर्व में दबोचे थे गिरोह के 04 सक्रिय सदस्य
–मुख्य अभियुक्त अजय नौटियाल गिरफ्तारी से बचने के लिए लगातार बदल रहा था ठिकाने
–SSP अजय सिंह ने घोषित किया था ₹5000/- का इनाम
–अभियुक्त की निशानदेही पर फर्जी नियुक्ति पत्र, मार्कशीट एवं शपथ पत्र किये गये बरामद
हरिद्वार। कोतवाली लक्सर क्षेत्र में सक्रिय गैंग द्वारा बेरोजगारों को विभिन्न सरकारी विभागों में सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों रुपए की रकम ऐंठकर लोक सेवा आयोग तथा UKSSSC (अधीनस्थ सेवा चयन आयोग) के फर्जी नियुक्ति पत्र दिए जाने के सम्बन्ध में कोतवाली लक्सर में दर्ज मुकदमें में फरार चल रहे ₹5000/- इनामी मुख्य अभियुक्त अजय नौटियाल की तलाश में जुटी पुलिस टीम ने अभियुक्त को दिनांक-21.03.2023 को रोशनाबाद हरिद्वार से दबोचने में कामयाबी हासिल की गई।
एसएसपी श्री अजय सिंह द्वारा लगातार अपनी निगरानी में रखे जा रहे प्रकरण में पुलिस टीम ने 04 अभियुक्तों को गिरफ्तार करने के पश्चात ठोस रणनीति के तहत फरार चल रहे अजय नौटियाल को हिरासत में लेकर अभियुक्त की निशानदेही पर फर्जी नियुक्ति पत्र, शपथ पत्र, मार्कशीट बरामद की गयी है। अभियुक्त को नियमानुसार माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है।
गिरफ्तार अभियुक्त
1- अजय नोटियाल पुत्र मीर सिंह निवासी टिक्कमपुर कोतवाली लक्सर
बरामदगी—
01- फर्जी नियुक्ति प्रमाण पत्र 02
02- फर्जी मार्कशीट 14
03- फर्जी शपथ पत्र 03
पुलिस टीम-
01-चौकी प्रभारी मनोज नौटियाल- सुल्तानपुर
02-का0 अजीत तोमर-कोतo लक्सर
C.I.U. रूडकी-
- प्रभारी C.I.U. रुड़की मनोहर भंडारी
- C. सुरेश रमोला
- C. महिपाल
- C. रविन्द्र खत्री
- C. नितिन
- C. कपिल
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें